भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है, प्रदेश में रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर तेज होने लगेगा. प्रदेश में हवाओं का रुख बदल रहा है, जिसके असर से उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है और हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है. हालांकि अभी इनकी रफ्तार उतनी नहीं है, जितनी आवश्यक है. प्रदेश में अभी दो से तीन दिन तक मौसम इस तरह ही बना रह सकता है, लेकिन कल से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए वेदर सिस्टम की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग सागर संभाग के साथ-साथ निमाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव आने की संभावना है और 22 नवंबर तक इसका प्रभाव प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा.
आज का और आने वाले दिनों का मौसम का हाल:मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है, प्रदेश में जहां दिन के तापमान में तेजी देखी जा रही थी और तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा था. वहीं अब हवाओं के रूख में परिवर्तन होने के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान अब 35 डिग्री सेल्सियस की जगह 32 डिग्री सेल्सियस तक ही जा रहा है, इसके साथ ही रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में जहां रात का तापमान 15 से 20 डिग्री जा रहा था, अब 10 से 15 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है. शाम को सूरज ढलने के बाद तापमान में एकदम गिरावट आना शुरू हो जाती है और इसका असर सुबह सूरज निकलने के बाद भी बना रहता है. सुबह 9:00 तक मौसम में ठंडक का एहसास बना रहता है, ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 20 नवंबर के बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर आने वाले 2 से 3 दिनों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.