भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी को प्रदेश में कई जिलों में शीत लहर और पाला पड़ने की संभावना है, वहीं ग्वालियर चंबल संभाग, बुंदेलखंड और बघेलखंड में अगले 3 दिन तक इन इलाकों में इसी तरह तेज ठंड पड़ने की संभावना है. जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बर्फीली हवा की गति कम होने लगी है, ग्वालियर में आज मध्यम से घना कोहरा छाएगा. शीतलहर के आसार रहेंगे, न्यूनतम तापमान 5 डिसे से नीचे दर्ज और अधिकतम तापमान 24 डिसे तक दर्ज होगा. (MP Weather Update) हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि अभी 2 दिन इसी तरह मध्यम मौसम रहेगा, उसके बाद तीव्र शीतलहर का अपना प्रकोप दिखाएगी.
कैसा है मौसम का मिजाज:राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब दो डिग्री कम था. इधर आज दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में बैतूल, जबलपुर, छतरपुर, रीवा, उमरिया और दतिया में शीतलहर चली है, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है, इसका असर भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में 14 जनवरी को दिखने लगेगा.(Cold Wave in MP) नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में बारिश हो सकती है. इससे उत्तर भारत के राज्यों में तेज ठंड पड़ने और पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार हैं, इसका असर भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में 14 जनवरी को दिखने लगेगा. दिन में कोहरा रहने और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.