भोपाल।मध्य प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है. बारिश न होने से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में वृद्धि हो रही है. सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय हो रहे एक नए वेदर सिस्टम के चलते प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शरू हो जाएगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, खरगोन, देवास और बुरहानपुर जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और पूर्वी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मौसम बदला रहेगा. देर शाम तक भोपाल और जबलपुर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. वहीं, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश की आशंका है.
10 सितंबर के बाद प्रदेश में बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी का जो पश्चिमी उत्तरी हिस्से में बना एक कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा में सक्रिय हुआ है उससे अगले दिन तक प्रदेश में एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से रीवा संभाग, जबलपुर संभाग व शहडोल में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ मध्यम से भारी बारिश की सम्भवना जताई गई है. यह वेदर सिस्टम अभी पूर्व से पश्चिम की ओर जाएगा, जिससे प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का दौर देखने को मिलेगा. 10 सितंबर को एक और वेदर सिस्टम सक्रीय होने से 18 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संम्भवना बन रहेगी.