मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather News: मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, 15 जिलों में भारी बरसात का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - MP News

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. सबसे अधिक बारिश खंडवा के हरसूद में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को 15 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

Rain In MP
मध्यप्रदेश में भारी बारिश

By

Published : Jul 21, 2023, 9:35 PM IST

मध्यप्रदेश में 15 जिलों में होगी भारी बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिवेट होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में खासकर इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में जमकर बारिश हुई. भारी बारिश से शहरों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक बारिश खंडवा के हरसूद में दर्ज की गई, वहां 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में एक टर्फ लाइन रायसेन और बालाघाट होते हुए गुजर रही है. जिसके चलते आगामी दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर देखने को मिलेगा.

15 जिलों में होगी भारी बारिशःमौसम विभाग का अनुसार है कि प्रदेश में शुक्रवार को 15 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में ग्वालियर चंबल शहडोल रीवा संभाग के जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में पांच अलग-अलग वेदर सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियां जारी रहने वाली हैं. शुक्रवार को 20 से अधिक जिले में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बना साइक्लोन सर्कुलर अब टर्फ लाइन में सम्मिलित हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में मौसम की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं. उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तरी ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :-

24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमानः चक्रवात के कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है, जिसके बाद भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग में भारी बारिश देखी जाएगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है. साथ ही देवास, मंदसौर, नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, धार, गुना, हरदा और रतलाम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, भोपाल, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, आगर आदि जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details