भोपाल (Agency- PTI)।मध्य प्रदेश कैबिनेट ने रविवार को नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी, जिसके तहत अहाते बंद हो जाएंगे. शराब की दुकानों से जुड़े पीने के क्षेत्र और दुकान बार बंद हो जाएंगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नई आबकारी नीति शराब की खपत को हतोत्साहित करने के लिए बनाई गई है. बता दें कि उमा भारती ने प्रदेश में नियंत्रित शराब नीति की मांग की थी. पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने पूर्ण शराबबंदी की मांग के साथ अपना अभियान शुरू किया था. इसको लेकर उमाभारती कई बार आक्रामक रुख अपना चुकी हैं.
सीएम शिवराज का आभार जताया :अब उमाभारती ने राज्य सरकार द्वारा घोषित शराब नीति को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय बताते हुए सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया. नई शराब नीति में शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने पर पूरी तरह से पाबंदी है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में अहातों को बंद करने का निर्णय और शराब के नशे में गाड़ी चलाने के लिए कड़े दंडात्मक प्रावधान पेश करना, इस नीति के विशेष भाग हैं. जो मध्य प्रदेश को आबकारी नीति के लिए एक "आदर्श राज्य" बनाते हैं. उमाभारती ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के लिए जनहित सर्वोपरि है. नई नीति यह भी सुनिश्चित करती है कि जिन शराब दुकानों के लिए भारी जन विरोध हो रहा है, उनकी नीलामी नहीं की जाएगी.