भोपाल। वन विहार नेशनल पार्क में वन्य प्राणी सप्ताह का वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल ने शुभारंभ किया. वन प्राणी सप्ताह के पहले दिन वन्य प्राणी फोटो प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. अगले 7 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह शुरू कोरोना संक्रमण को देखते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता ऑनलाइन की जा रही है. वन्य प्राणी सप्ताह के चलते वन विहार के भदभदा की ओर से आने वाले गेट नंबर 2 को सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वाहन वाले पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. यहां से सिर्फ पैदल पर्यटक ही प्रवेश कर सकेंगे.
वन विभाग की डायरेक्टर कमलिका महंतो ने बताया कि राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह के दूसरे दिन 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया जाएगा. साथ ही फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से टाइगर फॉर वाटर सिक्योरिटी विषय पर चर्चा की जाएगी.
- 3 अक्टूबर को वर्ड वाचिंग एंड नेचर ट्रेल आयोजन किया जाएगा, साथ ही खजाने की खोज का भी कार्यक्रम रखा गया है. इसमें चार चार लोगों की 20 टीमें हिस्सा लेंगे
- 4 अक्टूबर को नेचर कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तितलियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा.
- 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कोचिंग कैंप लगाया जाएगा, साथ ही क्रिएटिव वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी. वही ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी होगी.
- 7 अक्टूबर को फेस पेंटिंग प्रतियोगिता और इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा.
वन्य प्राणी सप्ताह के चलते वन विभाग में दोपहर 12:00 बजे के बाद ही गेट नंबर 2 यानि भदभदा की तरफ से लोगों को एंट्री दी जाएगी.