मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश में सोनिया गांधी को नागरिकता मिल गई तो फिर वो क्यों CAA का विरोध कर रही हैं : साध्वी प्रज्ञा - bhopal news

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सोनिया गांधी भी तो इटली से आईं थी. उन्हें भी तो भारत की नागरिकता मिली है. फिर किसी और को क्यों नहीं मिल सकती.

Sadhvi Pragya targeted at Sonia Gandhi
सोनिया गांधी पर साध्वी प्रज्ञा ने साधा निशाना

By

Published : Jan 17, 2020, 5:07 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी तो इटली से आई थीं. उन्हें भी तो भारत की नागरिकता मिली है. जब उन्हें भारत की नागरिकता मिल सकती है. तो फिर सोनिया गांधी क्यों दूसरे लोगों को नागरिकता मिलने से रोक रही हैं.

सोनिया गांधी पर साध्वी प्रज्ञा ने साधा निशाना

साध्वी प्रज्ञा ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो आनंद की अनुभूति कर रही हैं. उसी आनंद की अनुभूति दूसरे लोगों को भी करने का अवसर दें. साध्वी का कहना है कि सोनिया गांधी को इस देश ने अपनाया है, उन्हें भी दूसरों के लिए इस मार्ग खोलना चाहिए.

साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि ये लोग आतंकवादियों को गले लगाते हैं. उनका कहना है कि जो लोग विदेशों में रह रहे हैं और किसी वजह से प्रताड़ित हो रहे हैं क्या उन्हें जीने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए, तो फिर विरोध किस बात का हो रहा है. इन लोगों की विचारधारा ही गलत है और इस विचारधारा पर देश का कोई भी व्यक्ति चलना नहीं चाहता है. वहीं उन्होंने प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने को लेकर कहा कि कहने वाले कहते रहते है और करने वाले करते हैं. ये कानून हर हाल में प्रदेश में लागू होकर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details