भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में अक्सर चर्चाओं में बनी रहने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अभिनेत्री कंगना रनौत का समर्थन करते हुए कहा है कि, वो एक महिला हैं और उन पर बिना अपराध के इस तरीके की कार्रवाई न्याय पूर्ण नहीं है.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- शिवसेना कांग्रेस की विचारधारा पर कर रही काम - राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अभिनेत्री कंगना रनौत का समर्थन करते हुए कहा है कि, वो एक महिला हैं और उन पर बिना अपराध के इस तरीके की कार्रवाई न्याय पूर्ण नहीं है.
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि, मौजूदा समय में शिवसेना कांग्रेस के साथ है और उन्हीं की विचारधारा पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, शायद यही वजह है कि, कंगना रनौत पर इस तरह की कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस ने विवश किया हो. प्रज्ञा सिंह ने कंगना रनौत का समर्थन करते हुए कहा कि, वो एक महिला हैं और बिना किसी अपराध के इस तरीके की कार्रवाई अनुचित है.
इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात को लेकर कहा, कि मैं भोपाल की सांसद होने के नाते उनसे मुलाकात करने आई हूं. वहीं मध्यप्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार को लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि संगठन हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय करता है और संगठन जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरा किया जाएगा.