भोपाल।अरुण यादव (Arun Yadav) को लेकर बीजेपी (BJP) पहले भी की बार जज्बात जाहिर कर चुकी है. इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra MP) के बहाने एक मौका और मिल गया है. खैर ये कहानी तो आप जान चुके हैं. असल कहानी कुछ और है. (Andar ki laye hai) और वो ये कि एमपी में टीम राहुल कहे जाने वाले चेहरे इस यात्रा में प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई नहीं दे रहे. जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) से लेकर कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) और उमंग सिंघार (Umang Singhar) का तो अता-पता ही नहीं है. क्या भारत जोड़ो यात्रा की अगुवानी में भी कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की दूरी असर दिखा रही है.
इंतिहा हो गई इंतजार की:सुलोचना रावत याद हैं आपको..हां हां वही..जिन्होंने अचानक बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस को जोर का झटका जोर से ही दिया था. सुना है इन दिनों परेशान हाल हैं और वो इसलिए की चुनावी साल लगने जा रहा है.उपचुनाव में पाला पदलकर बीजेपी में शामिल हुई सुलोचना से किया गया वादा पूरा नहीं हुआ? जानकारी के मुताबिक जब सुलोचना को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी तो उनसे कहा गया था कि कांग्रेस की पूर्व मंत्री बीजेपी में भी जल्द मंत्री की ही हैसियत में आएंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आश्वासनों में इंतजार बढ़ता रहा. अब जब सुलोचना रावत को विधायक बनें भी साल भर से ऊपर हो गया तो उनका छटपटाना भी लाजिमी कि हमारी बारी कब आएगी. सुना है इस बार भी उन्हें आश्वासन ही मिला है.