मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम के मालिकों के खिलाफ एमपी में दर्ज होगी FIR: नरोत्तम मिश्रा

इंटरनेट की बढ़ती स्पीड के साथ खतरों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है, ऑनलाइन गेम कुछ ज्यादा ही जानलेवा साबित हो रहे हैं, इसी वजह से पहले भी कई गेम पर रोक लगाया जा चुका है. अब एमपी सरकार फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

concept
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Aug 2, 2021, 12:38 PM IST

भोपाल। छतरपुर की घटना का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी ऑनलाइन गेम के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं. इस बावत ट्विटर पर बयान साझा करते हुए लिखा है- छतरपुर में ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' के कारण बच्चे की जान जाने की घटना दुखद है, पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ऐसे गेम बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए विधि विभाग के अफसरों से राय मशविरा कर रहा हूं. जल्द इन्हें कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई करेंगे.

वहीं उन्होंने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के ट्वीट पर कहा कि कांग्रेस की मानसिकता पिछड़ों के विरोध की रही है. उनके पिता के साथ कांग्रेस ने सौतेला व्यवहार किया था, अरुण यादव ने संघर्ष किया और सीएम बन गए कमलनाथ. अध्यक्ष रहते वो खुद टिकट बांटते थे, अब खुद अपने लिए ही टिकट मांग रहे हैं. कमलनाथ की चक्की धीरे चलती है, पर अपनी ही पार्टी के लोगों को बारीक पीसती है.

PubG और Free Fire के 5000 रुपये के टॉपअप के लिए मासूम की हत्या, पुलिस ने की अपील- बच्चों को गेम से रखें दूर

गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि युवाओं को ₹4000 बेरोजगारी भत्ता का वादा किया, बाद में ठेंगा दिखा दिया. जब कांग्रेस का गजब खेल. किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details