मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Patwari Strike End: एमपी में पटवारी संघ ने हड़ताल खत्म करने का लिया फैसला, सरकार ने मानी कई मांगे

एमपी में पिछले कई दिनों से पटवारी संघ कई मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे. वहीं शुक्रवार को पटवारी संघ ने यह हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है.

MP Patwari Strike End
एमपी पटवारियों की हड़ताल खत्म

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 5:34 PM IST

भोपाल।राजधानी सहित पूरे प्रदेश के करीब 19 हजार पटवारी एक महीने से अधिक समय से कलम बंद हड़ताल पर चल रहे थे. अपनी मांगों के समर्थन में पहले इन्होंने सामूहिक अवकाश लिया था. इसके बाद सामूहिक हड़ताल पर चले गए थे. इस पर दो दिन पहले शासन ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पटवारियों के सामूहिक हड़ताल को लेकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे. इसका असर अब यह हो रहा है कि आज प्रदेश पटवारी संघ के पदाधिकारियों की विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात है.

हड़ताल खत्म करने का फैसाल: इस मुलाकात के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है. पिछले एक महीने से प्रदेश में राजस्व के अलावा अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे थे. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में भी पटवारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने शुक्रवार को राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात के बाद एक पत्र जारी कर संघ के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को काम पर आने के आवाहन किया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ का आंदोलन आज अपने अनिश्चितकालीन आंदोलन के लगातार 32वें दिन भी सफलतापूर्वक रहा है.

सरकार ने कई मांगों पर दी सहमति: उपेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि सभी लोग आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. आप सभी का जोश हमारे आंदोलन में नई उर्जा का संचार कर रहा. जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. साथियों तीन दिन से लगातार पटवारी संघ की वार्ता और मुलाकात मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव से हो रही थी. जिसमें आज आप सभी के अथक प्रयासों से सरकार ने हमारी मांगों के संबंध में इन निर्णय पर अपनी सहमती दी है.

  1. वेतनमान के संबंध में हमारी मांग 2800 पे ग्रेड थी. जिसको संघ के प्रयासों से 2400 पे ग्रेड पर शासन ने सहमती दी है और फाइल अपने विभाग और वित्त विभाग से होते हुए राज्य कर्मचारी आयोग के पास है, जो जल्द ही हो जाएगी.
  2. समयमान वेतनमान के संबंध में भी शासन ने सहमती दी है. जिसका प्रथम समयमान 2800 पे ग्रेड, द्वितीय समयमान 3600 पे ग्रेड और तृतीय समयमान 4200 पे ग्रेड रहेगा.
  3. पदोन्नति के संबंध में हमारे 1000 से अधिक पटवारी साथियों को राजस्व निरीक्षक पद पर प्रमोशन प्रभार दिए जानने पर शासन ने सहमती दी है.

ये पढ़ें..

  1. भत्तों में बढ़ोत्तरी के संबंध में हमें विशेष भत्ते के रूप में पटवारियों के लिए 4000 रूपए के भत्ते स्वीकृत किए. यह भत्ता हर महीने हर पटवारी को प्राप्त होंगे. जिसका आदेश जल्द ही जारी हो रहा है. विशेष इस भत्ते का संबंध गिरदावरी से नहीं रहेगा. पटवारी अतिरिक्त हल्कों के सम्बन्ध में शासन ने 500 रुपए की जगह 1000 रुपए भत्ते स्वीकृत किए है. जिसका आदेश भी जल्द जारी हो जायेगा.
  2. हड़ताल अवधि के वेतन के संबंध में फाइल बनकर जल्द ही जारी शासन द्वारा किए जायेंगे. आज शाम तक सभी साथी को अपने जिला मुख्यालय पर या तहसील मुख्यालय पर अपनी उपस्थिति देना है. जिसके सम्बन्ध में सभी पटवारियों को निर्देशित करें. यह हमारे संघ की बहुत बड़ी जीत और उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details