भोपाल।लंबे समय से इंतजार के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों की सूची आ गई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए. इसमें 9 प्राचार्य, 16 सहायक संचालक और 10 व्याख्याता के नाम हैं. इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा गया है. आदेश में कहा गया है कि सात दिवस में नए स्थान पर ज्वाइन करें. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि और भी तबादले हो सकते हैं. अधिकांश लोग अभी भी ट्रांसफर के इंतजार में हैं. ट्रांसफर के लिए बड़े स्तर पर आवेदन आए हैं.
लंबे समय से चल रही मांग :दरअसल, लंबे समय से शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की मांग की जा रही थी. प्राचार्य से लेकर सहायक संचालक तक यह मांग कर रहे थे. वहीं कई टीचर्स भी लगातार अपनी बात अधिकारियों तक रख रहे हैं. इसका एक कारण यह भी माना जा रहा था कि पिछले कई सालों से एक जगह पर जो टीचर जमे थे या उनका परिवार दूसरे जिलों में था, वह वहां जाना चाह रहे हैं. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने इन सभी से आवेदन मांगे थे. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी. इसके बाद वरिष्ठता के साथ ही व्यक्ति विशेष की कंडीशन को देखते हुए ये ट्रांसफर किए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग में यह सामान्य प्रक्रिया है और लगातार आगे भी यह प्रोसेस जारी रहेगी.
इन प्राचार्य के ट्रांसफर :
- महेश कुमार निहाले प्रभारी प्राचार्य डाइट से प्राचार्य मॉडल स्कूल बड़वानी
- महेंद्र शर्मा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धार से प्राचार्य मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार
- रविंद्र महाजन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर से जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर
- आरके मिश्रा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डिंडोरी से प्राचार्य शासकीय मॉडल स्कूल डिंडोरी
- हरीभुवन सिंह प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भिंड से प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर भिंड
- हेमेंद्र वडनेरकर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी खरगोन से प्राचार्य शासकीय कन्या विद्यालय खरगोन
- संजय त्रिवेदी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उज्जैन से सहायक संचालक कार्यालय लोक शिक्षण संभाग उज्जैन
- महेंद्र खत्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 उज्जैन से सहायक संचालक कार्यालय जिला उज्जैन
- सुषमा चौबे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरा नगर उज्जैन से सहायक प्राध्यापक डाइट उज्जैन
सहायक संचालकों के ट्रांसफर :
- महेंद्र कुमार गौर सहायक संचालक संभाग सागर से जिला उमरिया
- रूद्रेश कुमार मीणा सहायक संचालक जिला राजगढ़ से प्राचार्य डाइट राजगढ़
- प्रकाश कुमार जिला विकास खंड अधिकारी मुलताई से मंडला
- एफ इक्का प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेला जबलपुर से प्राध्यापक शासकीय आईएएसइ जबलपुर
- रंजय कुमार जिला भोपाल फंदा से उप संचालक लोक शिक्षण विभाग भोपाल