मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Live: एमपी में सियासी शनिवार, राहुल गांधी ने कहा देश में भ्रष्टाचार का एपीसेंटर मध्य प्रदेश, पीयूष गोयल ने दिया ये जवाब - राहुल गांधी का एमपी दौरा

MP News Live
एमपी न्यूज लाइव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 1:43 PM IST

13:38 September 30

गुर्जर उपद्रव मामले में शामिल पार्षद गिरफ्तार

  • मुरैना। ASI राकेश यादव ने खुदकुशी कर जीवन लीला की समाप्त, जिले के बागचीनी थाने में थे पदस्थ. ASP डॉ. अरविन्द ठाकुर मौक़े पर पहुंचे, FSL टीम भी मौके पर पहुंची, बागचीनी थाना परिसर के शासकीय आवास में की ख़ुदकुशी. पुलिस टीम सभी पहलुओं पर कर रही है जांच, बताया जा रहा है काफ़ी दिनों से चल रहे थे डिप्रेशन में.
  • ग्वालियर। गुर्जर समाज उपद्रव मामला, उपद्रव मामले में शामिल रहा पार्षद गिरफ्तार. भिंड जिले की मालनपुर नगर पंचायत का पार्षद अनिल गुर्जर गिरफ्तार. पुलिस ने पार्षद अनिल गुर्जर को रासुका के तहत जेल भेजा. दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ने की थी तैयारी. उपद्रव कांड में आरोपी बनने के बाद जेल पहुंचा पार्षद. ग्वालियर में सोमवार को गुर्जर महाकुंभ के बाद हुआ था उपद्रव.

13:35 September 30

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा हेलिकॉप्टर वाले नेता थोड़ा राजस्थान भी देखें

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का बयान..बोले ये क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं, यहां सभी मेरे परिचित हैं. उज्जैन की घटना पर बोले विजयवर्गीय- एमपी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कई प्रदेशों से बेहतर. कमलनाथ के पास हेलिकॉप्टर है, उन्हें महिला अपराधों में मामले में राजस्थान भी जाना चाहिए... विजयवर्गीय बोले..कांग्रेस ने पास 230 सीटों पर प्रत्याशी नहीं, इसलिए टिकिट घोषित नहीं कर पा रहे..राहुल गांधी के आने से कोई असर नहीं होगा.. पिछले चुनाव में उन्होंने जो वादे किए थे, वो अधूरे रहे.

13:32 September 30

यूनियन मिनिस्टर पीयूष गोयल का दावा देश में जल्द खत्म होगी गरीबी, सरकार के पास है बड़ा प्लान

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान- 2047 तक दस गुना हो जाएगी देश की अर्थव्यवस्था. पूरे विश्व में भारत के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है, आगे चलके भारत ही विश्व की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम करेगा. 2047 तक भारत ग़रीबी से मुक्त होगा. हर वर्ग आज प्रगति की राह पर है, भारत ने निर्यात के मामले में नये कीर्तिमान बनाए. 6 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने आवाहन किया था कि पहले देश का निर्यात 500 बिलियन डॉलर था. अब 776 बिलियन डॉलर देश का निर्यात बढ़ाया गया है. एमपी के चुनावी संग्राम को लेकर कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने साधा निशाना, भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओ को एमपी की जनता हराने वाली है. पीएम मोदी और शिवराज जी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई दिशा दी गई है.

13:00 September 30

  1. 1 करोड़ युवाओं को एमपी सरकार ने नुकसान पहुंचाया. ये सब व्यापम स्कैम के कारण हुआ. मध्य प्रदेश में MBBS की सीटें बेंची जाती हैं.
  2. राहुल गांधी ने कहा महाकाल कॉरिडोर में भ्रष्टाचार हुआ, एमपी में सरकार ने भगवान को भी नहीं छोड़ा.
  3. किसानों की कर्ज माफी को बीजेपी ने रोका. कमलनाथ की सरकार गिराकर इस काम को पूरा नहीं होने दिया.
  4. पिछले 18 साल एमपी में किसानों ने सुसाइड किया. हर दिन 3 किसान मरते हैं.
  5. बीजेपी की सरकार चुनिंदा लोगों के लिए काम करती है. किसानों से पहली बार टैक्स लिया जा रहा है.
  6. पीएम मोदी कहते हैं किसानों के फायदे के लिए कानून लेकर आए हैं, लेकिन वो भूल जाते हैं कि किसान मूर्ख नहीं हैं.
  7. पीएम मोदी नहीं जानते की कुछ व्यावसायी जैसे अदाणी किसानों को फायदा नहीं पहुंचा रहे.

12:58 September 30

एमपी के लिए राहुल गांधी ने कर्नाटक की तर्ज पर 5 गारंटी दी. कहा एमपी के बगल में छत्तीसगढ़ में फ्री में इलाज होता है. किसानों को फायदा मिलता है. राजस्थान और कर्नाटक में महिलाओं को खाते में पैसे मिलते हैं. एमपी में भी कांग्रेस लोगों के फायदे के लिए काम करेगी. कमलनाथ ऐसी सरकार देंगे जो सुशासन लाएगी.

11:43 September 30

सीएम का नीमच में चुनावी शो आज

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज भादवा माता में कॉरिडोर व लोक भूमि पूजन प्रदेश के पहले बायोटेक्नोलॉजी पार्क व अन्य विकास कार्य का करेंगे लोकार्पण. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर करीब 1:00 बजे करीब पहुंचेगे नीमच.

11:40 September 30

ग्वालियर में महिला से खूनी खेल

  1. ग्वालियर। महिला की गोली मारकर हत्या, पति नरेश सोलंकी पर हत्या का आरोप, आरोपी नरेश सोलंकी गिरफ्तार.
  2. मृतिका का नाम सुधा सोलंकी वारदात का कारण अज्ञात, देर रात की घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के समता नगर में हुई वारदात.
  3. महिला का पारिवारिक सदस्य है पार्षद, मायके के पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप.

09:23 September 30

आज राहुल गांधी एमपी में जनता को करेंगे संबोधित

मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है, वही शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकला में आज यानि शनिवार को राहुल गांधी की सभा का आयोजन होना है. इसको लेकर कांग्रेस के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, वहीं सभा स्थल का दौरा कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने किया. तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी शनिवार 30 सितंबर को 11:30 पोलयकला पहुंचेंगे, राहुल गांधी वहां कांग्रेस की एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के मप्र प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी की सभा को लेकर पोलाय कला क्षेत्र में कांग्रेसियों का आना शुरू हो गया है.

09:18 September 30

भोपाल में आज होगा एयर शो

  • भोपाल के बड़ा तालाब के बोट क्लब क्षेत्र में आज आसमान पर वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरते आएंगे नजर
  • भारतीय वायुसेना आठ अक्टूबर को 91वें वा स्थापना दिवस मनाएगी
  • फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे
  • 21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट से भरेंगे उड़ान
  • 65 लड़ाकू विमान हैरतअंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित करेंगे
  • समारोह में महिला पायलट भी शामिल होंगी
  • आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमान भी यहां अपना प्रदर्शन करेंगे
  • तेजस, आकाश गंगा, चिनूक, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर, सूर्यकिरण जैसे विमान और हेलिकाप्टर अपना जौहर दिखाएंगे
  • 400 के करीब पायलट और आफिशियल सहभागिता करेंगे
Last Updated : Sep 30, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details