चुनाव आयोग ने गुजरात में निष्पक्ष चुनाव पर कहा कि क्या क्रिकेट मैच में अंपायर पर उंगली नहीं उठती. ऐसे में क्या क्रिकेट मैच रद्द हो जाता है.
- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि EVM को लेकर नेगेटिव बोलने वाले चुनाव जीतते ही चुप हो जाते हैं. देश में EC निष्पक्ष चुनाव कराता है और इसमें कोई शक या शुबा नहीं होना चाहिए. हमारा इंस्टीट्यूशन आज नहीं बना बल्की दशकों पुराना है और इसकी निष्पक्षता बरकरार है. EC एक विरासत है. वहीं BJP ने इस बार के चुनाव के लिए 160 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. अमित शाह लगातार इस टारगेट को लेकर कहते रहे हैं कि बीजेपी बड़े अंतर से जीतेगी.
- दो ध्रुवों के बीच लंबे समय से फंसे, गुजरात के चुनाव में आम आदमी पार्टी एक तीसरी पार्टी के रुप में सामने आ रही है. सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ विपक्षी कांग्रेस को AAP चुनौती दे रही है. 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होंगे. इसके अलावा, फ्रीबी बनाम कल्याणवाद की बहस भी तेज हो गई है, जिस पर आप और भाजपा पिछले कई हफ्तों से लड़ रहे हैं - और सत्ताधारी पार्टी के हिंदुत्व के मुख्य चुनावी मुद्दे, 'डबल इंजन' विकास और शासन में निरंतरता के केंद्र में रहने की संभावना है.
- इधर गिर फॉरेस्ट के बनेज गांव में 1 वोटर के लिए भी पोलिंग बूथ बनाया गया है और 15 लोगों की टीम लगाई गई है. भरतदास दर्शनदास के लिए यह पोलिंग बूथ बना है. दरअसल भरतदास गांव से बाहर वोटिंग करने से परहेज करते हैं लिहाजा चुनाव आयोग ने इसके लिए खास बंदोबस्त किए हैं और उनके लिए पोलिंग टीम जाएगी.
गुजरात विधानसभा में 2017 में पार्टियों की स्थिति
- कुल विधानसभा सीटें - 182
- बहुमत का जादुई आंकड़ा - 91
- BJP : 99
- Congress: 77
- Others : 06