मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Live News: सिंगरौलीवासियों को मिलेगी 408₹ करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात, CM ने कमलनाथ पर साधा निशाना

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 22, 2023, 11:38 AM IST

11:37 January 22

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना

  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर साधा निशाना
  2. कमलनाथ कुंठित नेता के तौर पर कर रहे हैं बयान बाजी
  3. कमलनाथ के बयान पर शिवराज ने किया पलटवार बोले यह कमलनाथ नहीं उनकी कुंठा बोल रही है

07:54 January 22

सिंगरौली में 3 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे रक्षामंत्री

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जिलेवासियों को 408 करोङ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे । बहुप्रतीक्षित मेडिकल व माइनिंग कालेज एवम बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे. आज दोपहर 12.50 बजे एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे । कार्यक्रम में रक्षामंत्री मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विस्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा सिंधिया और प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहेंगे

जिलेवासियों को मिलेगी ये सौगात: प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को मुख्यमंत्री कई बड़ी सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के 25 हजार गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आवासीय पट्टे प्रदान करेंगे। सिंगरौली में मेडिकल कालेज, माइनिंग कालेज तथा बरगवां में बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। मेडिकल कालेज की लागत 248 करोड़ रुपए, माइनिंग कालेज भवन की लागत 60 करोड़ रुपए तथा बरगवां रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 35 करोड़ रुपए है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम हर्रवाह में 35 करोड़ रुपए की लागत तथा चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है। इन कार्यों से जिले के विकास को गति मिलेगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details