मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Live: संजय सिंह को डिंडौरी SP पद से हटाया गया - mp 8 march news

mp news live
एमपी न्यूज लाइव

By

Published : Mar 8, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 6:26 PM IST

18:04 March 08

संजय सिंह को डिंडौरी SP पद से हटाया गया

भोपाल

  • संजय सिंह को डिंडौरी SP पद से हटाया गया
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए एसपी को हटाने के निर्देश
  • संजय सिंह से नाराज हैं सीएम शिवराज
  • होली के दिन गिरी संजय सिंह पर गाज
  • मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण का मामला
  • पुलिस ने नहीं की थी प्रभावी कार्रवाई
  • प्रिंसिपल को थाने में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था
  • आधा दर्जन से ज्यादा नाबालिग आदिवासी बच्चियों ने शिकायत दर्ज कराई थी
  • शिक्षकों द्वारा अनैतिक व्यवहार और गलत हरकतें करने की शिकायत की थी
  • बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के सदस्यों ने किया था निरीक्षण
  • मिशनरी द्वारा अवैध रूप से संचालित चिल्ड्रन होम का निरीक्षण किया था

13:13 March 08

रतलाम में बड़ा हादसा

  • डेलनपुर गांव के पास बड़ा हादसा.
  • तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत.
  • मरने वालों में पति-पत्नी भी शामिल.
  • मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, जांच जारी.

11:12 March 08

उज्जैन/नागदा

  1. जिले के नागदा में चलती कार में लगी आग.
  2. कार पूरी तरह जलकर हुईं खाक.
  3. हादसे में कोई जनहानि नहीं.
  4. घटना तहसील नागदा से बड़ागांव आते वक्त भीकमपुर रोड पर घटित हुई.

11:07 March 08

  • ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री की होली
  • ऊर्जा मंत्री की कमलनाथ और कांग्रेसियों को सलाह
  • अब कांग्रेसी भी भाजपा के रंग में रंग जाएं

11:05 March 08

भोपाल

  • मुख्यमंत्री निवास में होली की धूम.
  • बागेश्वर धाम में मनाई जा रही भव्य होली.
  • कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज ने खेली होली.
  • विधायक रामेश्वर शर्मा ढोलक बजाकर गा रहे फाग गीत.
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने निवास पर खेलेंगे होली.
  • होली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

10:09 March 08

  1. टीकमगढ़ में भीषण सड़क हादसा.
  2. पेड़ से टकराई कार.
  3. 5 लोगों की हुई मौत, 8 लोग हुए घायल
  4. हादसे में 4 की हालत गंभीर, इलाज के लिए झांसी किया रेफर.

09:58 March 08

  1. देश में धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्योहार.
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ने दी होली की शुभकामनाएं
  3. सीएम शिवराज ने दी होली की शुभकामनाएं
  4. सीएम शिवराज बोले-रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह पर्व आप सभी के जीवन में भरपूर सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आए, मेरी यही कामना है

09:49 March 08

सीएम शिवराज ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

नारी शक्ति है, दया है, प्रेम है, सृष्टि का आधार है. इनके ही आशीर्वाद से सृष्टि पुष्पित, पल्लवित और समृद्ध होगी. आइये, संकल्प लें कि हर बहन व बेटी के मार्ग में आने वाली बाधाओं को हटाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. नारी के कल्याण में ही मानवता का उत्थान निहित है.

09:22 March 08

mp news live

नमस्कार, ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में मूल समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश-दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज, नवीन समाचार, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय खबरों और विश्लेषण के लिए देखते रहें ETV Bharat.

Last Updated : Mar 8, 2023, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details