भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम के मिजाज तेजी से बदल रहा है. प्रदेश में सक्रिय होने वाले नए वेदर सिस्टम के चलते गुरुवार की रात और शुक्रवार तक मौसम में बहुत तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से और इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पर पड़ने वाला है. मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में मॉनसून की गतिविधि में तेजी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, जबलपुर सागर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. गुरुवार को फिर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावनाःमध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में शहपुर, कुरई, ओरछा, मालथौन, देवरी उदयपुरा में बारिश दर्ज की गई है और यह सभी जगहों पर 3 से 5 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में आगामी दिनों में प्रदेश के कई और संभागों में भी बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है. पूर्वी मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ-साथ मजबूत वेदर सिस्टम बनने के कारण पूर्वी हिस्से में अगले कुछ दिन तक बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है, यहां के जिलों में अगले 21 अगस्त तक बारिश और कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में मध्यम गति से बारिश के साथ बिजली चमकने व गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.