भोपाल।मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ लेने के अगले दिन से ही सनातन के पथ पर चलना शुरू कर दिया है. खुले में मांस बिक्री रोकने के फैसले को लेकर काफी चर्चा है. इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायकों का कहना है कि ये काफी स्वागतयोग्य कदम है. मोहन सरकार के फैसले के बाद समर्थन में आए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि अब मंदिर के आसपास मांस की दुकानें नहीं लगेंगी. ये सरकार का स्वागतयोग्य कदम. इस मामले को लेकर पहले भी कार्रवाई हुई, लेकिन अब सख्ती से एक्शन होगा. MP Mohan Cabinet
रामेश्वर शर्मा ने दी चुनौती :इसके अलावा लाउडस्पीकर मामले में रामेश्वर का कहना है कि किसी की हिम्मत हो तो बजाकर दिखाए. अब कानून का राज है. उनका कहना है कि ऐसा लगातार देखने को मिल रहा है. जमाती बाहर निकाल कर सड़कों पर हिटलरशाही करते थे. लेकिन अब नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि कई विधायक नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं. अपने-अपने गुट के लोगों को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है. कांग्रेस में कलह मची है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ के रिटायरमेंट वाले बयान पर कहा कि हम रिटायर नहीं करना चाहते. MP Mohan Cabinet