मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Mission 2023: पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों पर BJP की निगाह, राष्ट्र निर्माण के लिए दी जा रही पार्टी से जुड़ने की सलाह

एमपी में बीजेपी (BJP) ने अपने वोट बैंक के दायरे को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है. समाज में संवाद और समन्वय बढ़ाने के लिए जनसंपर्क अभियान अभी से शुरू है.पार्टी इसे विशेष जनसंपर्क अभियान कह रही है. (mp mission 2023) (Mp BJP State President) (VD Sharma Advice to retired officers) (MP retired officers join BJP party)

MP Mission 2023
एमपी मिशन 2023

By

Published : Oct 22, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 1:37 PM IST

भोपाल।एमपी मिशन 2023 को देखते हुए प्रभावशाली नागरिकों से संपर्क करने के लिए भाजपा द्वारा विशेष अभियान शुरु किया गया है. इस अभियान के जरिए बीजेपी जनता और सरकार के बीच संवाद और समन्वय बढ़ाना चाह रही है. बीजेपी की नजर उस वोट बैंक पर है, जिन्होंने पहले प्रशानिक व्यवस्था देखी और अब रिटायर हो गए हैं. भोपाल में पूर्व प्रशानिक अधिकारियों से पार्टी के दिगज्जों ने मुलाकात की और पार्टी की विचारधारा से जुड़ने की अपील की. (mp mission 2023) (Mp BJP State President) (VD Sharma Advice to retired officers) (MP retired officers join BJP party)

राष्ट्र निर्माण के लिए पार्टी से जुड़ने की सलाह:प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऐसे लोगों से मुलाकात कर पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों के बारे में पूर्व अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी.वीडी शर्मा ने द्वारा कहा गया कि, राष्ट्रनिर्माण में उनके सहयोग और सतत सम्पर्क की जरूरत है. इसके लिए वे पार्टी के साथ आएं और सहयोग करें. इसमें पूर्व डीजीपी स्तर के अधिकारी, सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर ऋषि शुक्ला सहित कई पूर्व आईएएस अधिकारी, आईएएस और आईपीएस स्तर के अधिकारियों से पार्टी के नेताओं ने मुलाकात की.

प्रत्येक जिले में चलेगा संपर्क अभियान: विशेष संपर्क अभियान के प्रभारी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी ने समाज से अपने संपर्क और संवाद को सुदृढ़ करने तथा विस्तार देने के उद्देश्य से विशेष संपर्क अभियान शुरू किया है. लोक कल्याण के हमारे मंत्र को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से यह अभियान अत्यंत प्रभावशाली साबित होगा. राहुल कोठरी ने बताया कि, विशेष संपर्क अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलाया जाएगा.

MP Mission 2023 : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फुलप्रूफ तैयारी, अपने नेताओं की जासूसी कराएगा BJP संगठन

पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास:इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा, विधि, चिकित्सा, संस्कृति, कला, खेल, विज्ञान, उद्योग एवं अर्थजगत, कृषि, पत्रकारिता तथा धार्मिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा. इस दौरान इन प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की जाएगी तथा उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाएगा. (mp mission 2023) (Mp BJP State President) (VD Sharma Advice to retired officers) (MP retired officers join BJP party)

Last Updated : Oct 22, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details