मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की बड़ी खबरें - एमपी क्राइम न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

top ten news  9pm
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 2, 2023, 9:08 PM IST

जबलपुर में आयोजित होगी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस, 15 देशों के प्रतिनिधि और संस्कृति मंत्री होंगे शामिल

जबलपुर। रामायण की विस्तृत व्याख्या युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए जबलपुर में तीसरी बार वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है. 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक जबलपुर के मानस भवन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी रामायण पर शोध करने वाले विद्वान जबलपुर आ रहे हैं.

लोकगीत पर ग्रामीणों संग जमकर नाचे सांसद डीडी उइके, वीडियो वायरल

बैतूल। सांसद डीडी उइके (MP DD Uike) का लोकगीत पर नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद दुर्गादास उइके गोंडी लोकगीत पर ग्रामीणों संग थिरकते से नजर आ रहे हैं.

बड़वानी में मादा तेंदुए का रेस्क्यू, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा

बड़वानी। जिले के पानसेमल वन परिक्षेत्र खेतिया में शिकारी तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया है. वन अमले को एक तेंदुए को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पानसेमल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक तेंदुए को पिंजरा लगाकर रेस्क्यू किया. पकड़े गए तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण पानसेमल पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर दोहरे ने किया.

MP Assembly Election 2023 टिकट के लिए भाजपा के मंत्रियों और विधायकों को सोशल मीडिया पर दिखाना होगा दम, जाने क्या है रणनीति

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का टिकट पाना वर्तमान विधायकों के साथ-साथ मंत्रियों के लिए कठिन चुनौती साबित होने वाला है. BJP मैदानी सर्वे के अलावा टिकट वितरण के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेगी. उसने इसके लिए बकायदा मापदंड भी तय कर दिए हैं.

भोपाल में पहली बार जुटेंगे सभी राज्यों के जल संसाधन मंत्री, जानें क्या है Water Vision 2047

भोपाल में 5 और 6 जनवरी को वाटर विजन 2047 का रोडमैप तैयार करने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. (Water Vision 2047) जिसमें सभी राज्यों के जल संसाधन विभाग के मंत्री शामिल होंगे साथ ही पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस विधायक के फायरिंग पर वीडी शर्मा का बयान, बोले- ये गुंडइज्म है

भोपाल। कांग्रेस विधायक सुनील सराफ द्वारा नए साल के जश्न के दौरान की गई फायरिंग (Suneel Saraf Firing Video) को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुनील सराफ जिस प्रकार से गुंडइज्म किया है ये बहुत गंभीर मसला है.

MP के युवक का UP में एक्सीडेंट, रात भर डेड बॉडी को रौंदती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने फावड़े से बटोरे शव के चिथड़े

आगरा में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ. दिल्ली में एक युवती को कार काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई थी. वहीं, आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक बाइक सवार की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत के बाद शव के ऊपर से रात भर गाड़ियां निकलती रहीं .

छिंदवाड़ा की आदिवासी बेटी का अनोखा आविष्कार, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को लगेंगे पंख

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की आदिवासी बेटी ने ऐसा अनोखा आविष्कार किया है कि उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को पंख लग जाएंगे. जिले के जनजाति विकासखंड बिछुआ के सरकारी छात्रावास की बेटी सुलोचना काकोड़िया ने एक ऐसी ऑटोमैटिक टॉयलेट क्लीनिंग मशीन बनाई है, जिसके जरिये कम पानी खर्च में बगैर हाथ लगाए अच्छी तरह सफाई की जा सकती है. देश में पहला स्थान प्राप्त करने के बाद उसके इस आविष्कार की कंबोडिया में भी चर्चा हो रही है.

कोरोना की दूसरी लहर में धूल खा रहे थे आक्सीजन प्लांट, 1 साल में 4 करोड़ की खपत, कांग्रेस ने उठाए सवाल

ग्वालियर के जयारोग्य-कमलाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी मात्रा में खपत हो रही है. यहां पर कोरोना की दूसरी लहर में शासन ने 5 पीएसए प्लांट लगाए थे, जिसमें से अब 2 प्लांट बंद पड़े हैं. इसी वजह से प्लांट होने के बावजूद भी कॉलेज-अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन पर हर साल करोड़ों रूपए खर्च करना पड़ रहा है(huge amount oxygen consumed in Gwalior). इस पर कांग्रेस के नेता सतीश सिकरवार ने सवाल उठाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details