मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Ladli Behna Yojana: 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने के लिए हैं यह शर्तें, देखें क्या आप भी हैं पात्र ? - Eligibility to get gas cylinder in 450 rupees

Subsidized cylinder Ladli Behna Yojana Eligibility: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिये जाने का आदेश पारित कर दिया है. पढ़िए इसकी पात्रता शर्तें...

Ladli Behna Yojana Gas Cylinder in 450 rupees
लाड़ली बहना योजना में 450 रुपए में गैस सिलेंडर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 8:18 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने का राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन लेने वाले और न लेने वाले दोनों उपभोक्ताओं को मिलेगा, लेकिन घरेलू गैस कनेक्शन लाड़ली बहना के नाम ही होना चाहिए. इस योजना का लाभ सितंबर माह से ही दिया जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवराज कैबिनेट ने अपनी पिछली बैठक में इस पर अपनी मुहर लगा दी थी.

ये भी पढ़ें:

इन्हें मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर:

  1. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन लाड़ली बहनों को मिलेगा जिनके स्वयं के नाम पर गैस सिलेंडर कनेक्शन होगा.
  2. पात्र महिला उपभोक्ता को एक माह में सिर्फ एक बार ही इस योजना के तहत 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा.
  3. इस योजना के तहत सिलेंडर की निर्धारित दर में से 450 रुपए कम कर बाकी राशि राज्य अनुदान के रूप में पात्र उपभोक्ता के आधार लिंक बैंक खाते में डाली जाएगी.
  4. घरेलू एलपीजी रिफिल की फुटकर विक्रय दर में परिवर्तन होने पर राज्य अनुदान में भी परिवर्तन होगा.

ऐसे कराना होगा पंजीयन:

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर ऐसी बहनों का पंजीयन कराया जाएगा, जो पूर्व से गैस कनेक्शनधारी हैं.
  2. इसके पंजीयन उन्हीं केन्द्रों पर होंगे, जहां पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन हुआ था.
  3. पंजीयन के लिए गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर, एलपीजी कनेक्शन आईडी और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन आईडी लेकर जाना होगा.
  4. पहले से पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर दिखाई देने लगेगी.
  5. पात्र हितग्राहियों को राज्य अनुदान को लेकर आने वाली समस्याओं के लिए अलग से ऑनलाइन एप्लीकेशन तैयार कराया जाएगा.
Last Updated : Sep 13, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details