भोपाल।नोट छापने वाली देवास प्रेस में 111 पदों पर भर्ती निकली हैं. इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट से लेकर सुपरवाइजर तक के पद खाली हैं. इन पदों के लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमें सिलेक्शन भी ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आईटीआई, बीई, बीटेक या डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदक की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. (MP Jobs Bumper vacancy)
कैसे करें आवेदन :इन सभी पदों के लिए आवेदन https://bnpdewas.spmcil.com/en/ पर कर सकते हैं और जानकारी इस लिंक के माध्यम से देखी जा सकती है. साथ ही आवेदन करने वालों को फीस के रूप में अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से शुल्क देना होगा. जिसमें एससी-एसटी व दिव्यांग कैटेगरी के आवेदक को ₹200. जबकि ओबीसी अनारक्षित वर्ग के आवेदक को ₹600 फीस देनी होगी. (MP Jobs Bumper vacancy)
देवास प्रेस के लिए ये हैं पद :
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सुपरवाइजर पद 1, वेतन 27606 -95990
- प्रिंटिंग सुपरवाइजर पद 8, वेतन 27600 से लेकर 95910
- कंट्रोल सुपरवाइजर पद 3, वेतन 27600 से 95910
- जूनियर कंट्रोल टेक्निशियन के पद 45, वेतन 18780 से 67390
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पर 4,वेतन 21540 से 77160
- जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन पद 27, वेतन 18780 से 67390
- मैकेनिकल एयर कंट्रोलिंग, जूनियर टेक्नीशियन पद 3,
- इलेक्ट्रिकल आईटी जूनियर टेक्नीशियन पद 4 ,
- सिविल एनवायरोमेंट जूनियर टेक्नीशियन पद 1,
- इन सभी पदों पर वेतन 18780 से 67390
एमपी मेट्रो के लिए ये हैं पद :एमपी मेट्रो के लिए 88 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन 31 अगस्त तक किया जा सकता है. इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. हर पद के लिए एजुकेशन और वेतन अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से निर्धारित किया गया है, जो उसकी योग्यता के अनुसार होगा. भर्ती के लिए आवेदक इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं -mpmetrorail.com