मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में जारी तबादलों का सिलसिला, भोपाल सहित 7 जिलों के कलेक्टर बदले, कौशलेंद्र को मिली राजधानी की कमान

एमपी में चुनाव को ध्यान में रखकर सरकार ने प्रशासनिक अफसरों जमावट शुरु कर दी है. एक बार फिर प्रदेश के 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इससे कुछ ही दिन पहले 75 IPS अफसरों का तबादला किया गया था.

mp ias transfer
भोपाल सहित 7 जिलों के कलेक्टर बदले

By

Published : Apr 3, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 6:13 AM IST

भोपाल। चुनाव के पहले प्रदेश में सरकार की प्रशासनिक जमावट जारी है. राज्य सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें राजधानी भोपाल सहित 7 जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को जल निगम का एमडी बनाया गया है, जबकि भोपाल जिले की कमान सीएम हाउस में अपर सचिव कौशलेंन्द्र विक्रम सिंह को सौंपी गई है. इससे पहले 25 मार्च को ही 75 IPS अफसरों का तबादला किया गया था.

MP IPS Transfer: गृह विभाग ने किए 75 आईपीएस अफसरों के तबादले, 21 जिलों के एसपी बदले गए

इन जिलों के कलेक्टर बदले

  1. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के स्थान पर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर बनाया गया.
  2. मनोज पुष्प के स्थान पर प्रतिभा पाल को रीवा कलेक्टर बनाया गया. प्रतिभा पाल अभी इंदौर नगर निगम आयुक्त थी.
  3. रीवा से हटाकर मनोज पुष्प को महिला एवं बाल विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया.
  4. शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को नीमच जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
    भोपाल सहित 7 जिलों के कलेक्टर बदले
  5. मंडला कलेक्टर हर्षिता सिंह को इंदौर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है.
  6. कलेक्टर झाबुला रजनी सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर, इंदौर बनाया गया.
  7. कलेक्टर नीमच मयंक अग्रवाल को दमोह कलेक्टर बनाकर भेजा गया है.
  8. कलेक्टर दमोह एस.कृष्णा चैतन्य को सीईओ रोजगार गारंटी परिषद, भोपाल बनाया गया.
    भोपाल सहित 7 जिलों के कलेक्टर बदले
  9. ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कुमार कान्याल को शाजापुर कलेक्टर बनाया गया.
  10. अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर तन्वी हुड्डा को कलेक्टर झाबुआ बनाया गया.
  11. सीईओ जिला पंचायत सीहोर डॉ. सलोनी सिडाना को कलेक्टर मंडला बनाया गया.
    भोपाल सहित 7 जिलों के कलेक्टर बदले
  12. सीईओ जिला पंचायत सीहोर हर्ष सिंह को आयुक्त नगर निगम ग्वालियर बनाया गया.
  13. सीईओ, जिला पंचायत ग्वालियर आशीष तिवारी को सीईओ जिला पंचायत सीहोर बनाया गया.
  14. अपर कलेक्टर ग्वालियर जयति सिंह को सीईओ जिला पंचायत जबलपुर बनाया गया.
    भोपाल सहित 7 जिलों के कलेक्टर बदले
  15. सीईओ जिला पंचायत, बालाघाट विवेक कुमार को सीईओ जिला पंचायत ग्वायिलर बनाया गया.
  16. उप सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग हरसिमरनप्रीत कौर को सीईओ जिला पंचायत, आगर मालवा बनाया गया.
  17. अनुविभागीय अधिकारी महू, अक्षत जैन को अनुविभागीय अधिकारी राजनगर, छतरपुर बनाया गया.
Last Updated : Apr 4, 2023, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details