भोपाल(Agency,PTI)।गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन की जेल से रिहाई को लेकर पर मध्यप्रदेश के आईएएस एसोसिएशन ने गहरी चिंता प्रकट की है. बता दें कि आनंद मोहन तीन दशक पहले बिहार में एक आईएएस अधिकारी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. आनंद मोहन की जेल से रिहाई के लिए बिहार सरकार ने जेल नियमावली में संशोधन किया. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात एक आईएएस की हत्या में शामिल लोगों की जल्द रिहाई पर प्रतिबंध हटा दिया गया.
बिहार सरकार के फैसले का विरोध :मध्यप्रदेश के कई आईएएस इस मामले को लेकर मानते हैं कि बिहार सरकार के इस निर्णय से लोक सेवक के मनोबल और धैर्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. आईएएस एसोसिएशन के सचिव विवेक पोरवाल ने शुक्रवार को कहा कि बिहार सरकार के इस फैसले से आईएसएस बिरादरी हैरान है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सर्वसम्मति से इस फैसले को अस्वीकार करता है और संबंधित राज्य सरकार से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता है.