भोपाल।गुरुवार कोउमरिया, सिवनी, दतिया, खजुराहो सहित कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है. अब मौसम विभाग ने प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. शहडोल में दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बेगमगंज, सिलवानी, विदिशा-हैदरगढ़ मार्ग पर पड़ने वाले नदी नाले उफान पर हैं, जिससे इनका संपर्क दूसरे स्थानों से टूट गया है. (MP Heavy Rain Alert)
बरगी डैम के दो और गेट खोले :डिंडोरी में भी नर्मदा नदी उफान पर है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक अपर नर्मदा बेसिन में जबरदस्त बारिश हुई है. खासतौर से डिंडोरी, मंडला में भारी बारिश होने से नर्मदा नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही हैं. इसके चलते बरगी डेम के सुबह दो गेट और खोलने पड़े. यानी करीब 17 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है. इनसे 6 हजार क्यूबिक पानी निकल रहा है. हालांकि अभी तवा, बारना के गेट खोलने की स्थिति नहीं है. इसलिए बाकी इलाकों में जलभराव की स्थिति की संभावना नहीं है.
अब तक कहां कितनी बारिश :
- नरसिंहपुर- 176 मिमी
- पचमढ़ी - 124.4 मिमी
- उमरिया - 107 मिमी
- सिवनी - 103 मिमी
- दतिया - 86 मिमी
- खजुराहो- 72 मिमी
- रीवा- 68 मिमी
- जबलपुर - 61 मिमी
- सागर - 54 मिमी
- रायसेन- 51 मिमी
- नौगांव-49.8 मिमी
- टीकमगढ- 46 मिमी
- नर्मदापुरम - 45.8 मिमी
- छिंदवाड़ा - 43.4 मिमी
- ग्वालियर-40.02 मिमी
- सतना - 37.7 मिमी
- दमोह- 28 मिमी