सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में एक क्लिक से प्रदेश के पांच लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. सीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तरह ही प्रदेश में सीएम किसान योजना लागू की है. इस योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल चार हजार रुपये जमा किए जाएंगे, जिसकी पहली किश्त गुरुवार को नसरुल्लागंज से समारोह में जारी की गई. वहीं कार्यक्रम से पहले उन्होंने एक बार फिर घुटने टेककर प्रदेश की जनता को प्रणाम किया.
सीहोर के नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि ट्रांसफर कर उनसे संवाद किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित है. हम किसानों के उत्थान एवं कल्याण के लिए हरसंभव उपाय करेंगे. प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, तीन किसान कानून बनाए गए. किसान की मर्जी वो जहां चाहे बेचे. उन्होंने दावा किया कि मंडी किसी भी कीमत पर बंद नहीं होगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दो टूक कहा है कि हमारी सरकार सज्जन लोगों के लिए फूल की तरह कोमल है, लेकिन बदमाशों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है. प्रदेश के सभी तरह के माफिया अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. हमारी सरकार माफिया, गुंडे, बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं उन्होंने किसानों की पंचायत में फैसला किया कि जिनके पुराने कब्जे हैं, चाहे वो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य हों, चाहे वो पिछड़े वर्ग से हों, उन सबको भी पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा. अभी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी चालू है. किसानों का एक-एक दाना खरीदूंगा, लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जेल भिजवा दिया जाएगा.
वहीं उन्होंने लव जिहाद कानून पर कहा कि एमपी सरकार सबकी है, किसी की जाति-धर्म देखकर कोई भेदभाव नहीं करती है, लेकिन अगर कोई हमारी बेटियों के साथ घृणित कुछ भी करने की कोशिश करता है तो आपको तोड़ दूंगा. अगर धर्मान्तरण और लव जिहाद की कोशिश करने वाले तबाह और बर्बाद हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि हम व्यवस्था बना रहे हैं, अब सब्जी मंडियों में कमीशन दो पर्सेंट से ज्यादा नहीं कटेगा, आठ और दस अब नहीं चलेगा.