आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. भोपाल पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, MP सरकार करेगी सभी खिलाड़ियों को सम्मानित
टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल में इन खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपये की राशि वितरित करेंगे. सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम के सदस्य भोपाल पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर
1. प्रधानमंत्री फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने के मकसद से मंगलवार को 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि डिजिटल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस' के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर
2. जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे, कन्हैया कुमार पर सस्पेंस बरकरार
गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे. जिग्नेश वर्तमान में गुजरात विधानसभा में निर्दलीय विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक जिग्नेश के साथ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी कांग्रेस में शामिल होंगे. हालांकि, कन्हैया को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. बिहार की राजधानी पटना में सीपीआई प्रवक्ता ने कन्हैया के कांग्रेस में जाने की खबरों का खंडन किया है. पढ़ें पूरी खबर
4. आईपीएल : प्लेऑफ के लिए दिल्ली को केकेआर को देनी होगी मात, मुंबई के लिए करो या मरो की स्थिति
आईपीएल के 14 वें सीजन के लिए कल दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला केकेआर से होगा, जबकि दूसरे मैच में मुबंई के सामने पंजाब चुनौती पेश करेगी, जहां एक ओर दिल्ली केकेआर को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करना चाहेगी, तो वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस को पंजाब को हराकर जीत की राह पर लौटना ही होगा. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. कोरोना के बाद डेंगू का कोहराम, ग्वालियर में 200 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
कोरोना के बाद अब ग्वालियर जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में 37 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 18 मरीज ग्वालियर जिले से सामने आए हैं. ग्वालियर जिले के 12 से ज्यादा ऐसे वार्ड हैं जहां डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इन क्षेत्रों में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम लार्वा को नष्ट करने का काम कर रही है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2.राजनीति का 'बदलापुर' बना MP: शिवराज सरकार में कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज हुए 6000 से ज्यादा केस, NSA और जिलाबदर की कार्रवाई भी हुई
मध्यप्रदेश इन दिनों राजनीति का 'बदलापुर' बना हुआ है. आलम यह है कि कमलनाथ सरकार के जाने और शिवराज सरकार के सत्ता में आते ही विपक्ष के हर विरोध पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाने का सिलसिला जारी है. स्थिति यह है कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत पूर्व मंत्री विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों सहित हजारों कार्यकर्ताओं पर करीब 6000 के लगभग पुलिस केस दर्ज किए गए हैं. यहां पढ़ें खबर
3. फिर लौटेंगे कमलनाथ! उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने कसी कमर, मैदान में शिवराज, PCC चीफ अब भी बाहर
प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की कमान बीजेपी की तरफ से खुद सीएम शिवराज सिंह संभाल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के सेनापति कमलनाथ अभी 'हनीमून' पर हैं, फिर भी कांग्रेस दमोह जैसा प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद कर रही है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
4. राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन, भोपाल पहुंचकर लिया प्रमाण पत्र, कांग्रेस ने नहीं उतारा कैंडिडेट
आपको बता दें कि एल मुरुगन तमिलनाडू से आते हैं. मध्य प्रदेश से थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. जिसपर केंद्र ने एल मुरुगन को राज्यसभा भेजने के मध्य प्रदेश के कोटे से उन्हें उच्चसदन में भेजे जाने का फैसला किया था. विस्तार से पढ़ें खबर
5. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के इलाके में बंद का व्यापक असर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना में बंद रहे बाजार
भारत बंद का केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र और गृह जिले में व्यापक असर देखने को मिला. कांग्रेस समेत कई दलों ने किसान यूनियन के भारत बंद का समर्थन किया. यहां पढ़ें खबर
6. नया विवाद! मध्यप्रदेश में सरस्वती शिशु मंदिर पर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस
सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने है, अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सरस्वती शिशु मंदिर (Digvijay Singh Study in Saraswati Shishu Mandir for Good Values) में फिर से पढ़ने की सलाह दी है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
7. दिग्विजय की केन्द्र को सलाह- 'मेरी बात मान ले मोदी तो दो मिनट में खत्म होगा किसान आंदोलन'
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भोपाल में किसानों के धरने में शामिल हुए. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सिर्फ MSP पर कानून बनाने की घोषणा कर दे, तो किसान आंदोलन 2 मिनट में खत्म हो सकता है. विस्तार से पढ़ें खबर
8. मोदी सरकार 5.03 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी, जानिए मकसद
राजस्व में कमी की भरपाई करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्ज लेने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में हुई राजस्व में कमी की भरपाई करने के लिए दूसरी छमाही में पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
9. चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी
राजधानी हैदराबाद सहित तेलंगाना के कुछ हिस्सों में सोमवार को चक्रवाती तूफान गुलाब का प्रभाव देखने को मिला. हैदराबाद और आस-पास के जिलों में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की चेतावनी के मद्देनजर अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी किया है और बताया कि आगे भी बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार "दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश पर गहरा दबाव 27 सितंबर को 5.30 बजे केंद्रित था, जिसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है.' पढ़ें पूरी खबर
10. Bharat Bandh : कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, कई सीमाओं से अवरोध हटे
भारत बंद को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा 'भारत बंद' सफल रहा. हमें किसानों और जनता का पूरा समर्थन मिला. अगर जनता को कुछ असुविधा हुई तो कोई बात नहीं, एक दिन उन किसानों के साथ एकजुटता में रहें जो पिछले 10 महीनों से धूप, गर्मी के तहत मुसीबतों (दिल्ली सीमा पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध) का सामना कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर