भोपाल। जब दुनिया के हर हिस्से से भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तोहफे भेजे जा रहे हैं, तब हिंदुस्तान के दिल के अलग अलग हिस्सों से भी भगवान श्री रामलला के लिए तोहफे भेजे जा रहे हैं. महाकाल के भेजे तोहफे से अयोध्या में घुलेगी मिठास. अयोध्या जा रहे साधू-संतों के हाथों देश का दिल मध्य प्रदेश अनेकों उपहार भेज रहा है. छिंदवाड़ा से भेजे गए चार लाख 31 हजार राम नाम, हालांकि वे 22 जनवरी तक अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे, इसके पीछे की कहानी आपको ईटीवी भारत पर बताएगा.
महाकाल के भेजे तोहफे से अयोध्या में घुलेगी मिठास
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पांच सौ साल पुराना सपना पूरा होने दा रहा है. ऐसे में इस मौके पर मध्य प्रदेश से भी पाच लाख लड्डू भेजने की है तैयारी की गई है. ये लड्डू उज्जैन से भेजे जाएंगे, यानि महाकाल के द्वार से भगवान राम के लिए उपहार. बताया जा रहा है कि महाकाल के लड्डू से श्री रामलला को भोग लगाया जायेगा. डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आज इसका एलान किया और बताया कि राजा विक्रमादित्य ने वहां मंदिर का निर्णाण करवाया था, जिसे पांच सौ साल पहले तोड़ दिया गया था.