भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित जीवदया गौशाला गायों की तस्करी, चमड़े के व्यापार और मौतों को लेकर सवालों के घेरे में है. सरकार के गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरी ने विवादित जीवदया गौशाला को क्लीन चिट दी है. गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में गौशाला का बचाव करते हुए गायों की मौतों के लिए किसान और नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है. जानिए गौशाला विवाद पर और क्या बोले अखिलेश्वारानंद गिरी.
किसान और निगम को ठहराया जिम्मेदार:भोपाल की विश्वहिंदू परिषद द्वारा चलाई जा रही है जीवदया गोशाला में अध्यक्ष महोदय के सामने ही गायों की मौत हुई. गौशाला के कर्मचारी ने बताया कि गाय की मौत हो गई, ये बछड़ा मर गया, लेकिन अध्यक्ष महोदय ने इतनी जहमत भी नहीं उठाई कि पूछे कि इन गायों की मौतें क्यों हुई, बल्कि जब ईटीवी संवाददाता ने उनसे पूछा तो वे भड़क गए और कहा कि गाय की मौतों के लिए ये गौशाला नहीं बल्कि किसान नगर निगम जिम्मेदार है. अखिलेश्वारानंद ने कहा कि जब मैंने मीडिया में सुना कि इस गौशाला में कंकाल और गायें मरी पड़ी है, तो मुझसे रहा नहीं गया और मैं सीधे ही गौशाला पहुंच गया, लेकिन यहां आकर देखा कि सभी गाय दुरुस्त हालत में हैं और सभी का ख्याल रखा जा रहा है.
तत्कालीन कमलनाथ सरकार जिम्मेदार: अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि जो वर्तमान में गायों की दुर्दशा हो रही है. उसके लिए 15 महीने रही कमलनाथ की सरकार जिम्मेदार है. जब उनसे पूछा गया कि आपकी सरकार तो 18 सालों से है. गाय की रक्षा का दावा करने वाली सरकार क्या कर रही थी, तो स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी के पास कोई जवाब नहीं था. दरअसल जीवदया गौशाला का भूमिपूजन अखिलेश्वरानंद गिरी द्वारा ही किया गया था. इसका संचालन संघ से नाता रखने वाली विश्व हिंदू परिषद कर रही है और अब ये विवादों में आ गई है. इसे देखने के लिए अध्यक्ष खुद वहां पर पहुंचे. गौशाला के चारों तरफ बदबू के मारे बुरा हाल था. गायों के शवों को नगर निगम समेटने में जुटा था. मीडिया में खबर आने के बाद पूरा नगर निगम अमला चौकन्ना था. पिछले दो दिनों से गायों के शवों को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा था.
प्रज्ञा ठाकुर के निशाने पर CM शिवराज, पत्र लिखकर उठाया गौ तस्करी का मुद्दा