भोपाल।मध्य प्रदेश वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आम बजट 2022 की तारीफ की हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट आने वाले विकास को इंगित करता है. यह जनता के हित का बजट है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है. बजट महज आंकड़ों की बाजीगरी से भरा व एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला साबित हुआ है. (union budget 2022) वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बजट की तारीफ की है.
बजट पर क्या बोले एमपी वित्त मंत्री
आम बजट को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से ईटीवी भारत संवाददाता सरस्वती चंद्र ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं. (Jagdish Deora reaction on budget 2022)
वित्त मंत्री ने बजट को बताया अभूतपूर्व
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार आगे की सोच रखती है. यह सब जनता के डेवलपमेंट के लिए किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हैं. जनता उनको चाहती है, इसी का नतीजा है कि देश विकास की तरफ अग्रसर है. सब चीजों को समाहित करते हुए बजट पेश किया गया है. यह अभूतपूर्व बजट है.
किसानों की हितैषी रही है भाजपाः जगदीश देवड़ा
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हो या फिर केंद्र में मोदी सरकार, कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी सरकार ने आम जनता को राहत दी है. वैश्विक बीमारी के बावजूद भी हमारा देश आर्थिक संकट से नहीं जूझा. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. किसानों के लिए बहुत कुछ इस बजट में है. केंद्र सरकार हमेशा से किसानों की हितैषी रही है.
कमलनाथ ने बजट को बताया निराशाजनक
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. यह महज आंकड़ों की बाजीगरी से भरा है. केंद्र सरकार ने एक बार फिर झूठे सपने दिखाने की कोशिश की है. इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि आमजन इनकम टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाने की मांग बड़े लंबे समय से कर रहे थे, लेकिन कोई राहत प्रदान नहीं की गई. (kamalnath reaction on budget 2022)