मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के वित्त मंत्री ने बजट को बताया अभूतपूर्व, कमलनाथ बोले- आंकड़ों की बाजीगरी - बजट 2022 पर कमलनाथ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश कर दिया है. मध्य प्रदेश वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट की तारीफ की. वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है. (union budget 2022)

jagdish deora
शिवराज कमलनाथ

By

Published : Feb 1, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 5:04 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आम बजट 2022 की तारीफ की हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट आने वाले विकास को इंगित करता है. यह जनता के हित का बजट है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है. बजट महज आंकड़ों की बाजीगरी से भरा व एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला साबित हुआ है. (union budget 2022) वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बजट की तारीफ की है.

बजट पर क्या बोले एमपी वित्त मंत्री

बजट पर क्या बोले एमपी वित्त मंत्री
आम बजट को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से ईटीवी भारत संवाददाता सरस्वती चंद्र ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं. (Jagdish Deora reaction on budget 2022)

वित्त मंत्री ने बजट को बताया अभूतपूर्व
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार आगे की सोच रखती है. यह सब जनता के डेवलपमेंट के लिए किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हैं. जनता उनको चाहती है, इसी का नतीजा है कि देश विकास की तरफ अग्रसर है. सब चीजों को समाहित करते हुए बजट पेश किया गया है. यह अभूतपूर्व बजट है.

किसानों की हितैषी रही है भाजपाः जगदीश देवड़ा
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हो या फिर केंद्र में मोदी सरकार, कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी सरकार ने आम जनता को राहत दी है. वैश्विक बीमारी के बावजूद भी हमारा देश आर्थिक संकट से नहीं जूझा. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. किसानों के लिए बहुत कुछ इस बजट में है. केंद्र सरकार हमेशा से किसानों की हितैषी रही है.

कमलनाथ ने बजट को बताया निराशाजनक
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. यह महज आंकड़ों की बाजीगरी से भरा है. केंद्र सरकार ने एक बार फिर झूठे सपने दिखाने की कोशिश की है. इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि आमजन इनकम टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाने की मांग बड़े लंबे समय से कर रहे थे, लेकिन कोई राहत प्रदान नहीं की गई. (kamalnath reaction on budget 2022)

एमएसपी की नहीं है गारंटी
कमलनाथ ने कहा कि तीन कृषि कानून रद्द होने के बाद किसान एमएसपी पर गारंटी की मांग कर रहे थे, लेकिन एमएसपी की गारंटी पर इस बजट में कोई बात नहीं है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के जो झूठे सपने दिखाये गये थे. उस पर भी आज कोई बात नहीं. कमलनाथ ने कहा कि सात वर्ष पूर्व दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का सपना दिखाने वाले अभी भी 60 लाख नई नौकरियों सृजित करने के झूठे सपने दिखा रहे हैं.

पेट्रोल-डीजल पर करों में कोई राहत नहीं
कमलनाथ ने कहा कि जब यह सच्चाई सामने आ चुकी है कि महंगाई के बढ़ने में ईंधन की बढ़ती कीमतें प्रमुख कारण हैं, तो क्या कारण है कि उसके बाद भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करों में कोई राहत नहीं दी गई. महंगाई से राहत के लिये बजट में कुछ नहीं.

क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

चुनावों को देखते हुए हुईं घोषणाएं
कमलनाथ ने कहा कि किसानों, युवाओं, महिलाओं, नौकरीपेशा वर्ग, मध्यम वर्ग किसी के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. यह बजट किसान विरोधी, युवा विरोधी, आमजन विरोधी है. थोड़ी बहुत घोषणाएं बजट में की गई है. आगामी पांच राज्यों के चुनावो को देखते हुए ही की गयी हैं.

कांग्रेस ने बजट को बताया शब्दों का भ्रमजाल
कांग्रेस के महामंत्री केके मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया बजट शब्दों का भ्रम जाल है. देश भर में विद्यार्थी, किसान, उद्योगपति सभी बजट की तरफ एकटक निगाह लगाकर बैठे थे, लेकिन सभी को निराशा हाथ लगी है. केके मिश्रा ने कहा कि 2 साल से कोरोना महामारी के चलते हर वर्ग को बजट से उम्मीद थी, लेकिन वित्त मंत्री ने किसी को भी राहत के पैकेज नहीं दिए हैं. (congress reaction on budget 2022)

Union Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कुछ खास नहीं
मिश्रा ने कहा कि बजट पर सरकार की गिरते हुई साख और लोकप्रियता से भयभीत वित्त मंत्री ने केवल शब्दों की जुगलियों के माध्यम से देश को निराश किया है. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी केंद्रीय बजट में कुछ खास नहीं किया गया है. स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होतीं तो कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों को की मौतें नहीं होती.

Last Updated : Feb 1, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details