मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बागियों ने बढ़ाई बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशियों की मुसीबत, भोपाल में 7 सीटों पर 96 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला - How Many Candidates in Election

नाम वापसी के बाद मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो चुकी है. अब 230 सीटों के लिए 2568 प्रत्याशी चुनावी मैदान में जंग लड़ रहे हैं.भोपाल संभाग में 5 जिलों की 25 सीटों पर 261 प्रत्याशी हैं.इंदौर संभाग में 8 जिलों की 37 सीटों पर 287 प्रत्याशी हैं.जबलपुर संभाग में 8 जिलों की 38 सीटों पर 402 प्रत्याशी हैं.इधर सबसे कम प्रत्याशी शहडोल संभाग में हैं यहां 3 जिलों की 8 सीटों पर 78 प्रत्याशी हैं.

district-wise-data-of-mp-candidates
mp-elections-2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 10:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के बीच प्रचार के दौरान रस्साकशी भी बढ़ती जा रही है. यूं तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों में ही है लेकिन दोनों ही पार्टियों के कई बागियों ने पर्चा भरने के बाद मुसीबत बढ़ा दी है. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना झंडा बुलंद किए हुए हैं और मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. नाम वापसी के बाद प्रदेश में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो चुकी है. अब 230 सीटों के लिए 2568 प्रत्याशी चुनावी मैदान में जंग लड़ रहे हैं.

नामांकन के बाद प्रत्याशियों की स्थिति: एमपी में 4,285 नामांकन फॉर्म जमा हुए थे. इनमें से 386 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया तो कई कारणों से 536 प्रत्याशियों के नामांकन कैंसिल हो गए.जांच के बाद चुनाव आयोग ने 3345 फॉर्म सही पाए. इनमें से 777 प्रत्याशी ऐसे थे जिन्होंने एक से ज्यादा नामांकन जमा किए थे तो कई प्रत्याशियों ने दो से तीन फॉर्म भी जमा किए थे. जांच के बाद जो अंतिम सूची जारी की गई उनमें अब 2568 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़े:

हर संभाग के जिलेवार आंकड़े:अलग अलग संभागों की बात करें तो भोपाल संभाग के 5 जिलों की 25 सीटों पर 261 प्रत्याशी, इंदौर संभाग के 8 जिलों की 37 सीटों पर 287 प्रत्याशी,जबलपुर संभाग के 8 जिलों की 38 सीटों पर 402 प्रत्याशी, ग्वालियर संभाग के 5 जिलों की 21 सीटों पर 275 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं...वहीं चंबल संभाग के तीन जिलों में 13 सीटों पर 212 प्रत्याशी,नर्मदापुरम संभाग के तीन जिलों में कुल 11 सीटों पर 107 प्रत्याशी, उज्जैन संभाग के 7 जिलों की 29 सीटों पर 258 प्रत्याशी, रीवा संभाग के 4 जिलों की 22 सीटों पर 336 प्रत्याशी,सागर संभाग के 6 जिलों की 26 सीटों पर 352 प्रत्याशी,शहडोल संभाग के 3 जिलों में 8 सीटों पर 78 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं किस जिले में कितने प्रत्याशी हैं:

भोपाल संभाग में 5 जिलों की 25 सीटों पर 261 प्रत्याशी

भोपाल संभाग

इंदौर संभाग में 8 जिलों की 37 सीटों पर 287 प्रत्याशी

इंदौर संभाग

जबलपुर संभाग में 8 जिलों की 38 सीटों पर 402 प्रत्याशी

जबलपुर संभाग

ग्वालियर संभाग में 5 जिलों की 21 सीटों पर 275 प्रत्याशी

ग्वालियर संभाग

उज्जैन संभाग में 7 जिलों की 29 सीटों पर 258 प्रत्याशी

उज्जैन संभाग

सागर संभाग में 6 जिलों की 26 सीटों पर 352 प्रत्याशी

सागर संभाग

रीवा संभाग में 4 जिलों की 22 सीटों पर 336 प्रत्याशी

रीवा संभाग

नर्मदापुरम संभाग में 3 जिलों की 11सीटों पर 107 प्रत्याशी

नर्मदापुरम संभाग

चंबल संभाग में 3 जिलों की 13 सीटों पर 212 प्रत्याशी

चंबल संभाग

शहडोल संभाग में 3 जिलों की 8 सीटों पर 78 प्रत्याशी

शहडोल संभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details