भोपाल।मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चाहे कांग्रेस कार्यालय हो या बीजेपी कार्यालय, दोनों ही जगह कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ नजर आ रही है. इसमें महिला कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही हैं. इन्हें भी उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट देगी. एक ओर बीजेपी महिला नेतृत्व की बात करती है तो वहीं दूसरी और कांग्रेस ने भी महिला नेतृत्व की वकालत करने लगी है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि उन्हीं महिलाओं को टिकट दिया जाएगा, जो जीतने की गुंजाइश रखती हैं.
कांग्रेस ने महिलाओं को आगे बढ़ाया :भोपाल में मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस के प्रादेशिक सम्मेलन में शामिल हुईं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि राजनीतिक रूप से अगर महिलाओं को किसी ने सशक्त किया है तो वह कांग्रेस पार्टी है. मुझे विश्वास है जहां से भी महिला सीटें होंगी, वहां पर महिलाओं को ही टिकट के मामले में प्राथमिकता दी जाएगी. हमने महिलाओं के टिकट के लिए पार्टी से कभी भी डिमांड नहीं की है. आज के समय में लोकल बॉडी में जितनी भी 50 फीसदी महिलाएं हैं, वह कांग्रेस पार्टी की ही देन है. कांग्रेस पार्टी को मध्यप्रदेश में सरकार बनाना है और जीतने वाली महिलाओ को ही टिकट दिया जाएगा.