भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में कुशवाहा समाज ने कांग्रेस से 25 विधानसभा सीटों पर टिकट दिए जाने की मांग की है, भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में हुए अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज प्रांतीय सम्मेलन में समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से कई मांग की है. सम्मेलन में कमलनाथ सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए, कार्यक्रम में अपनी मांगों को लेकर कुशवाहा समाज ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि "कांग्रेस सरकार बनने पर कुशवाहा समाज के लोगों के साथ न्याय होगा' इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन देने हुए कहा कि "समाज के प्रति जो उचित होगा वह अधिकार दिये जायेंगे."
समाज ने यह रखी मांगें:सम्मेलन में कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाहा एवं समाज के लोगों द्वारा आगामी विधानसभा में अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग की. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में 25 विधानसभा सीटों पर समाज को टिकिट दिये जाएं, जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक हिस्सेदारी मिले. लोकसभा क्षेत्र भोपाल, विदिशा, मुरैना, ग्वालियर, सागर, खजुराहो, सतना आदि लोकसभा सीटों पर मछुआ समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए, जातिगत जनगणना कराई जाए. कुशवाहा समाज को जनसंख्या के अनुपात में सभी विभागों में आरक्षण जैसी विभिन्न मांगे कुशवाहा समाज द्वारा की गई, कुशवाहा समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचारों पर रोक लगाई जाए.