मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में दिग्विजय-कमलनाथ के बीच बढ़ती दूरी से कांग्रेस में हड़कंप, सोनिया गांधी को करनी पड़ी मध्यस्थता, पढ़िए इनसाइड स्टोरी... - दिग्विजय कमलनाथ के बीच बढ़ती दूरी

MP Election 2023: इन दिनों खबर है कि दिग्विजय और कमलनाथ को लेकर कांग्रेस हाईकमान चिंतित हैं. सोनिया गांधी को मध्य प्रदेश के दोनों दिग्गजों को लेकर मध्यस्थता की पहल करनी पड़ी है. पढ़िए इन नेताओं के बीच रार की असली वजह... (Distance between Digvijay Singh and Kamal Nath)

Distance between Digvijay Singh and Kamal Nath
दिग्विजय कमलनाथ के बीच बढ़ती दूरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:08 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख करीब आने के साथ कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीच बढ़ती दूरी ने पार्टी हाईकमान को भी चिंता में डाल दिया है. यही कारण है कि सोनिया गांधी को मध्यस्थता की पहल करना पड़ी है. यह बात अलग है कि दोनों दिग्गज नेता आपसी समन्वय होने का दावा कर रहे हैं और भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, राज्य में कांग्रेस में हुए टिकट वितरण को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच दूरियां बढ़ने की लगातार खबरें आ रही हैं. बीच में दिग्विजय सिंह की सक्रियता में आई कमी को इसी से जोड़कर देखा गया.

टिकट वितरण को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ में अंदरूनी मनमुटाव:सियासी गलियारों में चर्चा तो यहां तक है कि दिग्विजय सिंह की पसंद के कुछ उम्मीदवारों को टिकट देने में कमलनाथ ने बाधा खड़ी की. यह बातें यूं ही सामने नहीं आई हैं, क्योंकि कुछ मामले ऐसे हैं जो घोषित तौर पर दिग्विजय सिंह के समर्थकों में गिने जाते हैं और वे कई वर्षों से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. मगर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया, तो वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह ने अपने राजनीतिक रसूख का उपयोग कर कई दावेदारों के टिकट कटवाए.

कमलनाथ के कपड़ा फाड़ने वाले बयान ने बढ़ाई दूरियां:दोनों के बीच दूरियां बढ़ने की बात को तब बल मिला था जब कमलनाथ ने टिकट वितरण से नाराज लोगों से दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र जयवर्धन के कपड़े फाड़ने की बात कही थी. बाद में इस पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मंच पर भी वार्तालाप हुआ था.

ये भी पढ़ें:

मामले में सोनिया गांधी ने दखल दिया:सियासी गलियारों में चर्चा है कि पार्टी हाई कमान तक दोनों नेताओं के बीच बढ़ती दूरी की खबरें हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कई जमीनी आधार वाले नेताओं की यह दोनों नेता उपेक्षा कर रहे हैं. इस मामले पर सोनिया गांधी ने दखल दिया है और कमलनाथ से बात भी की है. इसके बाद रविवार की रात को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की एक बैठक की भी बात सियासी गलियारों में चर्चाओं में है.

दिग्विजय सिंह ने नकारी कमलनाथ से अनबन की बात :सियासी गलियारों में जोर पकड़ती अनबन की खबरों को दोनों ही नेता अपने-अपने स्तर पर नकार रहे हैं और उनका आरोप है कि यह सब भाजपा से जुड़े लोग फैलाने में लगे हैं. राजनीति के जानकारों की माने तो बीते एक पखवाड़े में कांग्रेस की स्थिति में बदलाव आया है और यही बात पार्टी हाई कमान को चिंता में डाल रही है. कांग्रेस के नेता अति उत्साह में हैं और उनमें अति आत्मविश्वास भी है. इसी के चलते कई नेता एक-दूसरे से ऐसा बर्ताव करने लगे हैं, जिसका असर निचले स्तर तक पर है.

(Agency Input)

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details