मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: भाजपा को उखाड़ फेंकने की जुगत में कांग्रेस, की रणनीति बैठक

MP Assembly Election 2023: एमपी चुनाव से पहले कांग्रेस ने रणनीति बैठक की, इस दौरान बीजेपी सरकार को हटाने का संकल्प लिया गया. इसके अलावा चुनाव में जीत को लेकर गहन चर्चा की गई.

MP Congress holds strategy meet
कांग्रेस की रणनीति बैठक

By

Published : Jul 4, 2023, 12:50 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 6 महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को यहां एक रणनीति बैठक की, जिसमें उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को घेरने और भ्रष्टाचार को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने की योजना बनाई. इस दौरान कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमल नाथ और मध्य प्रदेश के एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल ने राज्य की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जो दो घंटे तक चली.

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट भाजपा सरकार:कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि "बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने मुख्य रूप से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से मुकाबला करने के लिए भ्रष्टाचार को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने पर ध्यान केंद्रित किया.

बैठक में राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल हुए: सूत्रों के मुताबिक "कांग्रेस मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भ्रष्टाचार, महंगाई और राज्य पर बढ़ते कर्ज समेत अन्य मुद्दे जोर-शोर से उठाएगी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "भ्रष्टाचार हमारा प्रमुख चुनावी मुद्दा होने जा रहा है, क्योंकि मध्य प्रदेश में भ्रष्ट भाजपा सरकार है."

भाजपा को उखाड़ फेंकने की जुगत में कांग्रेस:कमल नाथ के आधिकारिक बंगले पर हुई बैठक से बाहर निकलते हुए, वेणुगोपाल ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी. सभा का विवरण देते हुए, कांग्रेस विधायक और पूर्व राज्य मंत्री जीतू पटवारी ने संवाददाताओं से कहा कि "पार्टी नेताओं ने सत्ता से बाहर होने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया है." पटवारी ने दावा किया कि "भाजपा सरकार, जिसने कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पतन के बाद मार्च 2020 में सत्ता संभाली थी, सभी मोर्चों पर विफल रही है और लोग उसे सत्ता से बाहर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."

इन खबरों को भी जरूर पढ़िए:

सत्ता में ऐसे हुई भाजपा की वापसी:28 नवंबर 2018 को हुए पिछले विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा सामने आई, जिसमें 230 सदस्यीय सदन में 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, वहीं बीजेपी ने 109 सीटें जीतीं. 15 साल तक विपक्ष में रहने के बाद कांग्रेस ने कमल नाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई, लेकिन मार्च 2020 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई विधायकों के इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद सरकार गिर गई, जिससे शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी का रास्ता साफ हो गया.(MP me Chunav Hai)

ABOUT THE AUTHOR

...view details