MP Election 2023: BSP ने 7 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, देखिए ये है सूची, पार्टी का विंध्य व ग्वालियर अंचल में प्रभाव
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व बीजेपी के अलावा तीसरे दल भी ताल ठोक रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को कर दी. देखिए लिस्ट में किसके नाम शामिल हैं.
BSP ने 7 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, देखिए ये है सूची
By
Published : Aug 10, 2023, 8:00 PM IST
|
Updated : Aug 10, 2023, 8:11 PM IST
भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए विंध्य व ग्वालियर अंचल में प्रभाव रखने वाली बीएसपी ने 7 प्रत्याशियों की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है. बीएसपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी है. हालांकि इस सूची दमोह जिले की पथरिया से तेजतर्राट विधायक रमाबाई के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि उनका टिकट पक्का है.
BSP ने 7 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, देखिए ये है सूची
विंध्य में बीएसपी का प्रभाव :बलबीर सिंह दंडोतिया को दिमनी, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौर, राजनगर से रामराजा पाठक, रैगांव से देवराज अहिरवार, रामपुर बाघेलान मणिराज सिंह पटेल, सिरमौर से विष्णु देव पांडे, सैमरिया से पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. बसपा का विंध्य में काफी प्रभाव माना जाता है. इसलिए बसपा ने रीवा और सतना जिले की विधानसभा सीटों से मैदान में प्रत्याशी उतार दिए हैं. छतरपुर, निवाड़ी और मुरैना जिले में भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
पूर्व विधायक बलवीर का नाम घोषित :बलवीर सिंह दंडोतिया मुरैना जिले की दिमनी से पूर्व विधायक रहे हैं. वह ब्राह्मण वर्ग से आते हैं, वह कांग्रेस छोड़कर बीएसपी में शामिल हो गए थे. वह 2018 में चुनाव हार गए थे. मुरैना की दिमनी सीट में ब्राह्मण और दलित समाज का प्रभाव है. बलवीर सिंह यहां पर खासा प्रभाव माना जाता है. वहीं, अवधेश प्रताप सिंह निवाड़ी से लड़ेंगे. उन्होंने पिछली बार बीजेपी से दावेदारी की थी लेकिन टिकट नहीं मिला. वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने पिछली बार के उपचुनाव में बीजेपी से बगावत की थी. जिसके बाद पार्टी ने निष्कासित कर दिया था.
रामराजा पाठक राजनगर से :रामराजा पाठक को छतरपुर जिले की राजनगर सीट से मौका दिया गया है. वह लंबे समय से चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही देवराज अहिरवार को रैगांव से उतारा गया है. उन्होंने 2018 में रैगांव से निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. पिछली बार उषा चौधरी बीएसपी से लड़ी थी और देवराज अहिरवार ने बीएसपी के 16 हजार से ज्यादा वोट काटे थे. अब माना जा रहा है कि जल्द और उम्मीदवारों की सूची बीएसपी जारी कर सकती है.