भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी की गई 39 उम्मीदवारों की सूची में कटनी जिले की विजयराघव गढ़ सीट का नाम नहीं है लेकिन सीट पर उम्मीदवार घोषित होने के पहले बीजेपी विधायक संजय पाठक द्वारा क्षेत्र में अपने स्तर पर मतदान कराया जा रहा है. भाजपा विधायक ने कहा है कि यदि उन्हें 50% से एक भी वोट कम मिला तो वह चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे. वोटिंग के लिए आम चुनावों की तर्ज पर मत पेटियों को सील लगाकर बंद कर किया गया और लिस्ट के हिसाब से मत पत्र लेकर वोटिंग टीम को रवाना किया गया.
जोन सेक्टर प्रभारी बाहर के :वोटिंग की जिम्मेदारी विधानसभा सीट के बाहर की जोन सेक्टर प्रभारी और स्थानीय कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है. वोटिंग के तहत पूछा जा रहा है कि क्या आप संजय पाठक को फिर विधायक के रूप में देखना चाहते हैं. प्रश्न के दो विकल्प दिए गए हैं, हां और ना. मतदाता अपनी पसंद पर निशान लगाकर अपने मतपत्र को मतपेटी में डालेगा. इसके बाद 25 अगस्त को वोटों की गिनती शुरू होगी. बीजेपी विधायक संजय पाठक का कहना है कि वोटिंग के नतीजे तय करेंगे "मैं आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरूंगा या नहीं." संजय पाठक का कहना है "मैंने पिछले 20 सालों से जनता की सेवा की है, जो जनता तय करेगी, मैं वही करूंगा"
कांग्रेस ने नौटंकी बताया :इधर, बीजेपी विधायक द्वारा कराई जा रही उम्मीदवारी के लिए वोटिंग को कांग्रेस ने नौटंकी बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता विनेश बुंदेला कहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और सरकार बनना सुनिश्चित है. कटनी जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार ही जीत कर आएंगे. बीजेपी के कई विधायकों की हालत खराब है और इसीलिए टिकट का दबाव बनाने के लिए इस तरह की नौटंकी की जा रही है लेकिन इसका क्षेत्र के मतदाताओं पर कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं. इस तरह से यह टिकट तो ले सकते हैं लेकिन चुनाव नहीं जीत सकते.