भोपाल।प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट (MP Corona Update) के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. ये मौतें ग्वालियर और सागर में हुई है. वहीं बुधवार को ग्वालियर में 640 नए केस मिले हैं. वहीं सागर में 285 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बीते 24 घंटे में एमपी से 7,597 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 43,973 पर पहुंच गई है. इधर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया 15 दिनों में दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
ग्वालियर में 4224 एक्टिव केस
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बुधवार को यहां 640 नए केस मिले हैं. जबकि 591 मरीज ठीक भी हुए हैं. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4224 हो गई है. बुधवार को हुई 2 मौतों में से एक ग्वालियर में हुई है. वहीं सागर में एक 50 वर्षीय संक्रमित की मौत भी हो गई. डॉक्टर ने उनकी मौत का कारण हाइपरटेंशन और निमोनिया बताया है. बुधवार को सागर में 285 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उधर, गुना में 75 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
15 दिनों में दूसरी बार संक्रमित हुए मंत्री सिसोदिया
एमपी के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार को आई उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. बता दें कि संक्रमण की तीसरी लहर में दूसरी बार पंचायत मंत्री इसकी चपेट में आए हैं. अभी 15 दिनों पहले ही वे संक्रमित हुए थे, जिसके बाद स्वस्थ होकर बाहर आ गए थे. उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं.