भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के इंदौर खालसा कॉलेज में विवाद की गाज कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) पर गिरी है. नरेंद्र सलूजा को मीडिया समन्वयक के पद से हटा दिया गया है. हालांकि इस मामले में नरेंद्र सलूजा ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है. सूत्रों के मुताबिक सलूजा को कांग्रेस कार्यालय आने से मना कर दिया गया है.
खालसा कालेज में विवाद में गिरी गाज: सूत्रों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (PCC Chief kamalnath) अपने मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा से नाराज चल रहे हैं. इंदौर में खालसा विवाद (Indore Khalsa Controversy) को लेकर कमलनाथ ने एक्शन दिखाते हुए जांच कराई, जिसके बाद नरेंद्र सलूजा पर कार्रवाई करते हुए मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को सलूजा को पीसीसी मुख्यालय नहीं आने का मैसेज कर दिया गया है. पद से हटाए जाने को लेकर नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है, अभी वो पारिवारिक कारणों से छुट्टी पर हैं.