भोपाल।एमपीकांग्रेस ने बीजेपी शासन काल की भ्रष्टाचार की पूरी सूची जारी की है. इस सूची में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के 225 घोटालों को गिनाया है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी और वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने यह सूची जारी करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के 215 महीनों में 225 घोटाले हुए हैं. सरकार लगातार कर्ज लेती है और कर्ज का यह पैसा भ्रष्टाचार में उड़ाया जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की स्थिति यह है कि प्रदेश के चपरासी से लेकर बाबू स्तर तक के कर्मचारी पर छापे डलते हैं, तो उसकी संपत्ति करोड़ों में निकलती है.
बाबू निकल रहा करोड़पति:कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की स्थिति यह है कि प्रदेश के चपरासी से लेकर बाबू स्तर तक के कर्मचारी पर छापे डलते हैं, तो उसकी संपत्ति करोड़ों में निकलती है. टीआई स्तर के पुलिस अधिकारी को 100 करोड़ का आसामी माना जा रहा है. प्रदेश में जिस तरह से घोटाले हो रहे हैं उससे प्रदेश देश में शर्मसार हो रहा है. उन्होंने उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हुए 13 करोड़ के जीपीएफ घोटाले मामले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां अधिकारी सरकारी कर्मचारियों का ही जीपीएफ का पैसा लूट रहे हैं.