भोपाल। कांग्रेस की विचारधारा-नीतियों और कमलनाथ सरकार के दौरान किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एमपी कांग्रेस घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू कर रही है. लेकिन इस अभियान में कहीं भी दिग्गज नजर नहीं आएंगे. फरवरी में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के सभी 65000 बूथों तक पार्टी और कमलनाथ का संदेश पहुंचाएंगे. इस अभियान के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलेगा. जनता को कांग्रेस के कार्यों से अवगत कराने के लिए उपलब्धियों के पैंपलेट बांटे जाएंगे और बीजेपी सरकार की नाकामियों को जनता को बताया जाएगा.
गायों की मौत के मामले में FIR के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, भाजपा नेत्री की थी गोशाला
सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय से शुरू होगा अभियान
अभियान के प्रभारी विधायक रवि जोशी के मुताबिक एक फरवरी को 11:00 बजे हर जिला मुख्यालय और गांव से ये अभियान शुरू किया जाएगा. सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र और जहां विधायक नहीं हैं, वहां जिलाध्यक्ष अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान पूरे फरवरी यानि 28 दिन तक चलेगा. इस दौरान ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी बूथों और सभी परिवारों तक पहुंचे.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमेटी करेगी मॉनिटरिंग