भोपाल।राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों की वरीयता को लेकर खुलासा हो गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ही कांग्रेस की प्रथम वरीयता के उम्मीदवार हैं. बता दें फूल सिंह बरैया की प्रथम वरीयता को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि दिग्विजय सिंह प्रथम वरीयता के उम्मीदवार होंगे. फिलहाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं. जहां राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी के आला-अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस सूत्रों की माने तो फूल सिंह बरैया खुद उपचुनाव में चंबल की किसी सीट से उम्मीदवार बनना चाह रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ही हैं राज्यसभा चुनाव के पहले उम्मीदवार, कांग्रेस ने किया खुलासा - दिग्विजय सिंह पहली वरीयता के उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों को लेकर चल रही अटकलों का खुलासा हो गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ही कांग्रेस की प्रथम वरीयता के उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव: पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, की ये मांग
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पक्ष के समीकरण गड़बड़ा गया है. सिंधिया गुट के 22 विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद कांग्रेस सिर्फ राज्यसभा की एक सीट पर जीतती हुई दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया ने नामांकन दाखिल किया है. पहले चर्चा थी कि उपचुनाव के मद्देनजर चंबल के दलित नेता फूल सिंह बरैया को कांग्रेस राज्यसभा में पहली वरीयता दे सकती है. लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने खुलासा कर दिया है कि दिग्विजय सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो फूल सिंह बरैया खुद राज्यसभा जाने के इच्छुक नहीं हैं और वह उपचुनाव में ग्वालियर चंबल क्षेत्र में अहम भूमिका के साथ किसी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कॉलेज परीक्षा कराने के फैसले पर पुनर्विचार की मांग
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सामान्य रूप से दिल्ली जाते रहते हैं. वे वहां जाकर एआईसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जहां तक राज्यसभा की वरीयता का सवाल है तो दिग्विजय सिंह हमारी प्रथम वरीयता और फूल सिंह बरैया दूसरी वरीयता के उम्मीदवार हैं.