मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress Candidate list: जिस विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस की 'कपड़ा फाड़' सियासत, उस कोलारस में तो कुछ नहीं बदला

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची में 88 सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान किया. इसमें दतिया, पिछोर और गोटेगांव सीट पर भूलसुधार के अंदाज में अपने उम्मीदवार बदले हैं. लेकिन जिस कोलारस सीट पर वीरेन्द्र रघुवंशी को टिकट दिए जाने की डिमांड के साथ कपड़ा फाड़ राजनीति शुरू हुई, उस सीट पर पार्टी ने कोई बदलाव नहीं किया. MP Congress Candidate list

MP Congress Candidate list
एमपी कांग्रेस की कपड़ा फाड़ सियासत , नहीं सुलझा विवाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 1:55 PM IST

भोपाल।बीजेपी से कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी कोलारस का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी से टिकट मिलने का आश्वासन खुद कमलनाथ ने दिया. टिकट नहीं मिलने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सार्वजनिक रुप से अपनी सहानुभूति जताई थी. इसी मामले में 'कपड़ा फाड़' का कोलाहल हुआ. उम्मीद थी कि वीरेंद्र को टिकट मिलेगा लेकिन दूसरी सूची आने के बाद भी हालात जस के तस हैं.

वीरेंद्र रघुवंशी को नहीं मिली राहत :कोलारस सीट से वीरेन्द्र रघुवंशी को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर उनके समर्थक कमलनाथ के पास पहुंचे थे और यही से वो वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कमलनाथ ने वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकट काटे जाने पर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ देने की समझाइश दी. बाद में कपड़ा फाड़ पॉलीटिक्स का मामला सार्वजनिक मंच से गाली खाने की पॉवर ऑफ अटार्नी तक पहुंच गया. लेकिन जिस सीट को लेकर कांग्रेस में सियासत इस शबाब पर पहुंची, कांग्रेस की दूसरी सूची में कोलारस का नाम ही नहीं.

ये खबरें भी पढ़ें...

इन तीन सीटों पर कांग्रेस का भूल सुधार :हालांकि कांग्रेस ने जिन सीटों पर बवाल हो सकता था, उन पर भूल सुधार भी किया है. जिसमें सबसे अहम है गोटेगांव सीट, जहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति की जगह पहले शेखर चौधरी को टिकट दिया गया था. अब वापस एनपी प्रजापति को इस सीट से उतारा गया है. इसी तरह दतिया में भी पार्टी ने अवधेश नायक की जगह राजेन्द्र भारती को टिकट दिया है और पिछोर में पहले शैलेन्द्र सिंह को टिकट घोषित कर देने के बाद अब उनकी जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है. इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा कहते हैं कि रात के अंधेरे मे सूची जारी की गई. केवल कोलारस ही नहीं कई सीटें हैं, जहां अब कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details