भोपाल।बीजेपी से कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी कोलारस का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी से टिकट मिलने का आश्वासन खुद कमलनाथ ने दिया. टिकट नहीं मिलने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सार्वजनिक रुप से अपनी सहानुभूति जताई थी. इसी मामले में 'कपड़ा फाड़' का कोलाहल हुआ. उम्मीद थी कि वीरेंद्र को टिकट मिलेगा लेकिन दूसरी सूची आने के बाद भी हालात जस के तस हैं.
वीरेंद्र रघुवंशी को नहीं मिली राहत :कोलारस सीट से वीरेन्द्र रघुवंशी को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर उनके समर्थक कमलनाथ के पास पहुंचे थे और यही से वो वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कमलनाथ ने वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकट काटे जाने पर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ देने की समझाइश दी. बाद में कपड़ा फाड़ पॉलीटिक्स का मामला सार्वजनिक मंच से गाली खाने की पॉवर ऑफ अटार्नी तक पहुंच गया. लेकिन जिस सीट को लेकर कांग्रेस में सियासत इस शबाब पर पहुंची, कांग्रेस की दूसरी सूची में कोलारस का नाम ही नहीं.