मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: शिवराज कैबिनेट बैठक आज, 3 दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर अहम चर्चा - शिवराज कैबिनेट की बैठक आज

मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है, राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली इस बैठक में 3 दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. (Shivraj Cabinet Meeting) इसके अलावा कुछ मुद्दों पर जरूरी फैसले भी कैबिनेट बैठक के दौरान आ सकते हैं. इसके साथ ही आज रात सीएम हाउस में मंत्रियों की डिनर पार्टी भी है, जिसके बाद कुछ और भी बदलाव आने की बात सामने आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 8:34 AM IST

Updated : Dec 6, 2022, 9:06 AM IST

भोपाल।आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होनी है, ये बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होगी. (Shivraj Cabinet Meeting Today) आज की कैबिनेट बैठक कई वजहों से अहम मानी जा रही है, क्योंकि आज 3 दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होनी है. इसके अलावा आज सीएम हाउस में डिनर पार्टी भी रखी गई है, जिसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

शिवराज कैबिनेट बैठक आज

इन मुद्दों पर होगी चर्चा:-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में करीब 3 दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी, कैबिनेट की बैठक में सिविल जज की प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता को लेकर बदलाव करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके बाद प्रदेश में सिविल जज की परीक्षा के लिए नियम और सख्त होंगे.
-प्रदेश में हाउसिंग बोर्ड के जर्जर हो चुके अपार्टमेंट को तोड़कर फिर बनाने के लिए रिडेवलेपमेंट पॉलिसी विभाग ने तैयार कर ली है, इसमें प्रदेश में निजी जमीनों पर बनी पुरानी बहुमंजिला इमारतों को तोड़ने पर सरकार द्वारा इंसेंटिव देने का प्रावधान किया गया है, इससे लोगों को पुराने फ्लैट के स्थान पर नया फ्लैट मुफ्त में मिल सकेगा. कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा.

-सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग का नाम बदलकर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग करने के लिए कार्य नियम में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.
-सीएम राइस योजना में सर्व सुविधा युक्त स्कूलों के निर्माण के लिए परियोजना परीक्षण समिति के लेकर अनुमोदन प्रस्ताव लाया जाएगा.
-खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के आयोजन पर होने वाले व्यय को कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जाएगा.
-मध्य प्रदेश की भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस महानिदेशक के ग्रेड में 2 अस्थाई पदों को बढ़ाने का प्रस्ताव, पिछड़ा वर्ग की बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में स्वरोजगार उपलब्ध कराने की योजना का प्रस्ताव.

-मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम स्वरोजगार योजना 2022 योजना का प्रस्ताव.
-छिंदवाड इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना का प्रस्ताव को समर्थन के लिए रखा जाएगा.
-मध्य प्रदेश नगर पालिका विधि 2022 के तहत नगर पालिका निगम नगर पालिका परिषद और नगर परिषदों में एल्डरमैन नाम निर्दिष्ट किए जाने के संबंध में अनु समर्थन का प्रस्ताव.
-भारतमाला परियोजना के अंतर्गत इंदौर के पास एमएलबीएम स्थापना का प्रस्ताव.
-पूर्णा प्रसार समिति भेंसादेही जिला बेतूल को शैक्षणिक प्रयोजन के लिए ग्राम भैंसा देवी नगर की नजूल भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव.

CM की डिनर डिप्लोमेसी, मंत्रियों को आज खाने पर बुलाया, क्या बदले जा सकते हैं विभाग !

मंत्रियों के विभाग बदलने की तैयारी में सीएम:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी मंत्रियों को डिनर पर बुलाया है, यह डिनर आज यानी मंगलवार रात 8 बजे होगा. कयास लगाए जा रहा हैं कि डिनर डिप्लोमेसी के जरिए सीएम शिवराज मंत्रियों को विभाग बदलने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा आगामी चुनाव को लेकर भी कई तरह की रणनीति तैयारी की जा सकती है.

खुशखबरी.... MP में होगी 50 हजार शिक्षकों की भर्ती, जानिए बच्चों के लिए क्या गिफ्ट लाए हैं मामा शिवराज

कैबिनेट बैठक से बड़ी घोषणा:कैबिनेट बैठक से पहले कल यानि सोमवार को राजधानी के सुभाष स्कूल परिसर में अनुगूंज कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि, "शिक्षा के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी, (50 thousand teachers recruitment in MP) जबकि 75% से ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों की आगे की पढ़ाई का खर्च मामा(शिवराज) खुद उठाएंगे."

Last Updated : Dec 6, 2022, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details