जबलपुर। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी प्रशांत सिंह पर भरोसा जताते हुए मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पद पर प्रशांत सिंह को दोबारा नियुक्ति दी है, इस आशय का आदेश सोमवार को मध्य प्रदेश शासन, विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव उमेश पांडे ने राज्यपाल के आदेशानुसार जारी किया. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने के लिए वकीलों का एक समूह होता है जो महाधिवक्ता कार्यालय के अंतर्गत काम करते हैं, इस कार्यालय का प्रमुख महाधिवक्ता कहलाता है.
मोहन यादव ने जताया प्रशांत सिंह पर भरोसा: सामान्य तौर पर यह नियुक्ति राजनीतिक मानी जाती है जो भी दल सरकार बनता है, वह अपने पसंद के वकीलों को सरकार की पर भी करने के लिए नियुक्त करता है . भारतीय जनता पार्टी के पिछले शासनकाल में पहले पुष्पेंद्र कोरव मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता थे, लेकिन वह हाई कोर्ट के जज हो गए इसलिए यह पद खाली हो गया था और इस पर एडवोकेट प्रशांत सिंह को नियुक्त किया गया था. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि हो सकता है महाधिवक्ता भी बदल दिया जाए, लेकिन मोहन यादव ने भी प्रशांत सिंह पर भरोसा जताया है.