मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Amit Shah Visit MP: आज फिर भोपाल आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, केवल कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, बनेगी चुनावी रणनीति

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एमपी दौरे पर रहेंगे. इस बार भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा और रणनीति बनाएंगे.

Amit Shah visit MP
गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा

By

Published : Jul 29, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 10:02 AM IST

भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर एमपी दौरे पर रहेंगे. इस बार भोपाल में सिर्फ पत्रकारों से रूबरू होंगे. उन्होंने प्रदेश के नेताओं से साफ कह दिया कि वे किसी सरकारी कार्यक्रम का शिलान्यास या सरकारी उद्घाटन नहीं करेंगे. कोर ग्रुप की बैठक में कहा कि ''वे सिर्फ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में ही शामिल होंगे.'' शाह ने प्रदेश बीजेपी नेताओं को दो टूक कहा कि ''सरकार बनाना है तो फूंक-फूंक कर काम करना होगा. एकता का संदेश बाहर जाना चाहिए. इस बार के एमपी विधानसभा चुनाव एक चेहरे पर नहीं लड़ा जा रहा, बल्कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा.''

कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि "बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में कार्यकर्ता सम्मेलन की जिम्मेदारी लेंगे. ये कार्यक्रम बिना किसी प्रशासनिक मदद के होगा. इंदौर के कनकेश्वरी गरबा मैदान में 37 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.''

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस भी बड़े नेताओं के दौरे की तैयारी में जुटी: कांग्रेस ने हाल ही में प्रियंका गांधी को ग्वालियर बुलाकर बीजेपी नेताओं की सांसे बढ़ा दी हैं. अब प्रदेश कांग्रेस एआईसीसी को प्रस्ताव भेजेगी. जिसमें वो कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे कराने की तैयारी में है. अमित शाह के बार-बार भोपाल और प्रदेश के दौरे से कांग्रेस अलर्ट मोड पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बढ़ती सक्रियता के चलते इसी रफ्तार से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी प्रदेश के दौरे का प्लान तैयार कर लिया गया है. प्रियंका गांधी अभी प्रदेश में दो सभाएं कर चुकी है. राहुल गांधी 8 अगस्त को शहडोल जिले के ब्यौहारी में सभा करने के लिए आ रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details