भोपाल।बीजेपी ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (MP By-Election) की तैयारी कर ली है. भाजपा ने भोपाल में चुनाव प्रबंधन समिति (Election Management Committee) कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और चुनाव प्रबंधन के संयोजक भूपेंद्र सिंह (CM Shivraj, VD Sharma and Bhupendra Singh) शामिल रहे. यह प्रबंधन हर उस शख्स पर नजर रखेगा, जो पार्टी की विचारधारा के खिलाफ जाकर बगावत करने पर उतारू है.
यह समिति बीजेपी सोशल मीडिया सेल के साथ-साथ चुनावी मैदान की हर रिपोर्टिंग का आकलन करेगी. पार्टी के संयोजक भूपेंद्र सिंह रोज फीडबैक लेकर सत्ता और संगठन को जानकारी देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी चुनावी मैदान में डट गई है. चुनाव प्रबंधन समिति कार्यालय के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी मीडिया सेल के नए कक्ष का उद्घाटन भी किया.
कांग्रेस नेतृत्व विहीन, इसलिए बीजेपी में आ रहे कांग्रेसी- सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो उपचुनाव में दूसरी पार्टी से लोग आए हैं. उन्होंने पहले ही बीजेपी की सदस्यता ले ली है. वे अब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. भाजपा लगातार अपना विस्तार कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के पीछे पूरा देश खड़ा है. शिशुपाल यादव तो पहले से ही बीजेपी में थे. जहां तक सुलोचना की बात है, तो वह इसलिए आई क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है.
रैगांव में शिवराज की चुनावी सभा, दिग्गी पर बोले कुछ ऐसा की लगने लगे ठहाके
कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ही कहते हैं कि कौन नेतृत्व कर रहा है पता नहीं. अब पंजाब में अच्छी चलती चलाती सरकार की बारह बजा दी. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल करेंगे. वहीं राजस्थान में भी घमासान मचा हुआ है.