भोपाल।अगले माह विधानसभा में पेश होने वाला मध्यप्रदेश का बजट माननीयों को टैबलेट में मिलेगा. बजट को पेपरलेट बनाने के लिए वित्त विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार वित्त विभाग बजट की कॉपियां प्रिंट करवाकर विधायकों को नहीं देगा, बल्कि इसके स्थान पर टैबलेट में पूरे बजट को लोड करके विधायकों को दिया जाएगा. वित्त विभाग ने इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को भी सूचना दे दी है. हालांकि विधायकों को प्रश्नों के जवाब फिलहाल पेपर पर ही दिए जाएंगे.
2021 में हुई थी पेपरलेस बजट की शुरुआत:केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2021 का आम बजट को डिजिटल बजट बताते हुए इसे टैब पर पढ़ा था. इसके बाद मध्यप्रदेश में भी बजट को डिजिटल रूप में पेश करने की पहल की गई. इस बार वित्त विभाग बजट को पेपर लैस बनाने को तैयारी कर रहा है. वित्त विभाग की कोशिश है कि, वित्त मंत्री सदन में बजट टैबलेट के जरिए प्रस्तुत करें. इसके आलावा विधायकों को भी बजट की कॉपी टैबलेट में इंस्टॉल करके दी जाए. बजट शुरु होते ही यह अनलॉक हो जाएगा. बजट डिजिटल तरीके से पेश किए जाने को लेकर वित्त विभाग ने विधानसभा सचिवालय को प्रारंभिक सूचना भेज दी है. हर साल बजट के पहले प्रिंटर होने वाली बजट की कॉपियों को प्रिंट नहीं कराया गया है.