मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव, OMR शीट में इस बार छात्र भरेंगे गोले

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार बोर्ड की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए हैं. बदलाव के तहत इस बार को छात्रों को OMR शीट में उत्तर देना होगा. इसके अलावा मंडल ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की व्यवस्था भी बदली है.

Board of Secondary Education
माध्यमिक शिक्षा मंडल

By

Published : Jan 25, 2021, 3:35 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी का गहरा असर शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिला है. लॉकडाउन के दौरान से सभी सभी शिक्षण संस्थान बंद हुए, जिस कारण छात्रों की शिक्षा में गहरा प्रभाव पड़ा. हालांकि, ऑनलाइन क्लासेस, हमारा घर-हमारा विद्यालय और मोहल्ला क्लासेस के जरिए छात्रों की पढ़ाई को जारी रखा गया. उसके बावजूद भी पढ़ाई में बाधा ही रही. ऐसे में छात्रों को सुविधा देने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया है.

बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव

प्रभारी संभागीय शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सोनवानी ने बताया कि कोरोना महामारी का असर बच्चों की पढ़ाई पर काफी ज्यादा पड़ा है. महामारी के चलते शिक्षा पर हुए प्रभाव को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है. परीक्षा के पैटर्न में किए गए बदलाव का फायदा छात्रों को परीक्षा में मिलेगा. इसके जरिए उन्हें परीक्षा देने में भी आसानी होगी. पैटर्न में किए गए बदलाव को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किया है.

पढ़ें-PM की क्लास में हरदा के अनुज ने आत्मसात किया 'मोदी मंत्र'

OMR शीट में देने होंगे जवाब

बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किए गए बदलाव के तहत अब परीक्षा में छात्रों को 30 प्रश्नों के उत्तर वस्तुनिष्ठ रूप में देने होंगे. इस प्रश्नों के जवाब OMR शीट पर देने होंगे. साथ ही 20 प्रश्नों के उत्तर छात्रों को उत्तर पुस्तिका में सीमीत शब्दों में लिखने होंगे. यह पहली बार है जब बोर्ड की परीक्षा में छात्र प्रश्नों के उत्तर OMR शीट में देंगे.

50 प्रश्नों का होगा प्रश्न पत्र

बदले गए एग्जाम पैटर्न के मुताबिक छात्रों को 50 प्रश्नों का प्रश्न पत्र दिया जाएगा. इसमें से 30 प्रश्न पत्रों के उत्तर OMR शीट में देने होंगे. ये प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. वहीं 20 प्रश्नों के उत्तर उत्तर पुस्तिका में देने होंगे. उत्तर पुस्तिका और OMR शीट छात्रों को एक साथ जमा करनी होगी.

पढ़ें-एमपी में अब गोबर-पराली से CNG और बायो-फर्टिलाइजर बनेगा

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की भी बदली व्यवस्था

प्रभारी संभागीय शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सोनवानी ने बताया कि इस साल परीक्षा में बदलाव के साथ-साथ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में भी बदलाव किए गए हैं. उत्तर पुस्तिका और OMR शीट की जांच जिला मुख्यालय पर ही किए जाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आसानी से जल्द पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details