भोपाल।10 वीं बोर्ड के परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचते ही अपना रोल नंबर बोर्ड पर देखने लगे. इसके बाद कक्षाओं में पहुंचना शुरू किया. एग्जाम देने आए छात्रों का कहना है कि पहला पेपर हिंदी का है. ऐसे में उनको यह उम्मीद है कि यह पेपर अच्छा जाएगा. क्योंकि उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है. छात्रों में खासा उत्साह देखा गया क्योंकि ये पहली बार दसवीं की परीक्षा देने आए हैं. उनका कहना है कि एग्जाम को लेकर थोड़ा सा डर भी है और उत्साह भी. क्योंकि यह पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं.
रोमांचित दिखे छात्र :छात्रों का कहना था कि बोर्ड पैटर्न पर पहली बार उनका यह एग्जाम होगा. ऐसे में वह एग्जाम को लेकर एक्साइटेड भी हैं. इस साल कॉपियों की बारकोडिंग के माध्यम से मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है. लेकिन दसवीं के हिंदी के पेपर पर ये लागू नहीं होगा. क्योंकि 10वीं में मैथ, साइंस और सोशल साइंस के विषय पर इसकी व्यवस्था है. इसके लिए चुनिंदा विषयों में उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा. इस बार सप्लीमेंट्री की कॉपी नहीं मिलेगी. मुख्य कॉपी ही 20 पेज की जगह 32 पेज की होगी. जिसमें ही सभी उत्तर लिखने होंगे.